इस बैठक में सरकार पर नीतियों को बदलने के लिए दबाव बनाने की रणनीति बनायी जायेगी. कांग्रेस, झामुमो, झाविमो के आदिवासी नेताओं को इस बैठक में बुलाया जायेगा़ इधर, मंगलवार को नामकुम के बागीचा में आदिवासी संगठन के नेताओं की बैठक हुई़.
बैठक में सेंगल अभियान के सालाखन मुरमू, झाविमो नेता बंधु तिर्की, पूर्व विधायक थियोडर किड़ो, दयामनी बारला सहित कई नेता बैठे़ इस बैठक के बाबत श्री तिर्की ने बताया कि इसमें तय किया गया कि अलग-अलग बैनर पर संघर्ष कर रहे आदिवासी संगठनों को एक मंच पर लाया जाये़ सीएनटी-एसपीटी में संशोधन और आदिवासी जमीन की हो रही लूट के खिलाफ मोरचाबंदी की जाये़