नामकुम : टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के साके टोली निवासी पीटर लिंडा की शुक्रवार को हुई हत्या के बाद गुस्साये लोगों ने आरोपी के घर को आग के हवाले कर दिया. शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को दफनाने के बाद गांव के लोगों ने बैठक कर यह निर्णय लिया व आरोपी रौशन लिंडा के घर व कार को जला डाला.
ग्रामीणों ने घर के सभी सामान को बाहर निकाल कर फेंक दिया व हर एक सामान को जला डाला. ग्रामीणों का कहना था कि रौशन का आपराधिक इतिहास रहा है व उसे प्रभावशाली लोगों का संरक्षण प्राप्त है. इधर,जिस घर को आग के हवाले किया गया, उसमें आरोपी की पत्नी अपने दो बच्चों के साथ रहती थी, जो हत्या के बाद से गायब हैं.
आरोपी के घर में आग लगाने की जानकारी मिलने पर टाटीसिलवे पुलिस मौके पर पहुंची व ग्रामीणों को शांत कराया.