Advertisement
मृतक किसानों के परिजन से मिले कांग्रेस व झाविमो नेता
रांची: थाना क्षेत्र के सेमलबेड़ा व सुतियांबे में आत्महत्या करनेवाले किसान कलेश्वर महतो व बालदेव महतो के घर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत और झाविमो के बंधु तिर्की पहुंचे. मृतक कलेश्वर महतो का भांजे जयपाल महतो ने नेताद्वय को घटना की जानकारी दी. नेताद्वय ने मृतक बालदेव महतो की पत्नी अनिता देवी व पुत्र […]
रांची: थाना क्षेत्र के सेमलबेड़ा व सुतियांबे में आत्महत्या करनेवाले किसान कलेश्वर महतो व बालदेव महतो के घर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत और झाविमो के बंधु तिर्की पहुंचे. मृतक कलेश्वर महतो का भांजे जयपाल महतो ने नेताद्वय को घटना की जानकारी दी. नेताद्वय ने मृतक बालदेव महतो की पत्नी अनिता देवी व पुत्र सोनू कुमार से भी घटना के बाबत जानकारी ली. मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुखदेव भगत ने कहा कि किसानों के आत्महत्या के मामले की सरकार द्वारा जांच करानी चाहिए. सरकार की नियत साफ नहीं है. रघुवर सरकार मामले को रफा-दफा करने में लगी हुई है.
हमारी मांग है कि सरकार दोनों परिवारों को मुआवजा दे और इनकी आजीविका की मुकम्मल व्यवस्था करे. मैं मुख्यमंत्री से पूछना चाहता हूं कि जमशेदपुर में सात लोगों की हत्या हो गयी. राजधानी में दो किसानों ने आत्महत्या कर ली. आखिर वे उनके घर क्यों नहीं जाते हैं. वहीं कॉरपोरेट घराना की बात हो, तो उनके पीछे दौड़ते हुए जाते हैं. मौके पर आलोक कुमार दुबे, राजेश ठाकुर, सुरेश बैठा, अइनुल हक सहित अन्य उपस्थित थे.
आज पिठोरिया बंद
शनिवार को आहूत पिठोरिया बंद और सड़क जाम में कांग्रेस पार्टी व झाविमो कार्यकर्ता भी शामिल रहेंगे. नेताओं ने अलग-अलग बैठक कर रणनीति तय की. किसानों की कर्ज माफी, सस्ती दर पर किसानों को खाद ,बीज, कीटनाशक दवा व कृषि उपकरण उपलब्ध कराने आदि मांगों को लेकर बंद बुलायी गयी है. किसानों व आम लोगों से भी बंद को सफल बनाने की अपील की गयी है. आवश्यक सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement