ऊर्जा सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में निवेश प्रोत्साहन के लिए जेरेडा के सोलर रूफटॉप एेप अहा सौर और टेक्नोलॉजी फैसिलिटी डेस्क (टीएफडी) पोर्टल की लांचिंग की. आह सौर एप के माध्यम से ग्राहक, इंस्टॉलर, वितरण कंपनियों व जेरेडा को जोड़ेगा. मौके डॉ कुलकर्णी ने कहा कि अहा सौर ऐप और टीएफडी पोर्टल जानकारी के अंतर को कम कर उपभोक्ताओं को सशक्त बनाने में मदद करेगा. यह राज्य में स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में नया बाजार बनाने के लिए सरकार की पहल है.
जेरेडा के निदेशक निरंजन कुमार बताया कि राज्य के चयनित सरकारी भवनों पर 4.5 मेगावाट की सोलर रूफटॉप पीवी परियोजना स्थापित कर दी गयी है. भविष्य में सभी सरकारी भवनों पर सोलर रूफटॉप पीवी परियोजना लागू करने की जायेगी.