उपायुक्त मनोज कुमार ने खाद्यापूर्ति विभाग को पत्र के माध्यम से इस बारे में जानकारी दे दी है. अपने लिखे प्रतिवेदन में उन्होंने कहा है कि राशन कार्ड में यूआइडी काउंट व उस राशन कार्ड के परिवारों की संख्या से अधिक दिख रहा है. इसके अलावा रांची जिले के सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों का माह का अंतिम भंडार एवं उस माह के बाद के माह का प्रारंभिक भंडार के ऑनलाइन प्रतिवेदन के आधार पर आपस में मेल नहीं खा रहे हैं.
Advertisement
राशन कार्ड में कई त्रुटियां, 8934 कार्ड अब भी आधार से लिंक नहीं
रांची: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत ऑनलाइन राशन कार्ड के यूआइडी इंट्री, पारिवारिक गणना व यूआइडी काउंट के प्रतिवेदन में कई सारी त्रुटियां उजागर हुईं हैं. इस वजह से 8934 राशन कार्ड अब तक लिंक नहीं किया जा सका है. रांची जिला में सफेद राशन कार्ड का डीलर टैगिंग में अपने आप अलग-अलग डीलर […]
रांची: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत ऑनलाइन राशन कार्ड के यूआइडी इंट्री, पारिवारिक गणना व यूआइडी काउंट के प्रतिवेदन में कई सारी त्रुटियां उजागर हुईं हैं. इस वजह से 8934 राशन कार्ड अब तक लिंक नहीं किया जा सका है. रांची जिला में सफेद राशन कार्ड का डीलर टैगिंग में अपने आप अलग-अलग डीलर के साथ टैग हो गया है. कई राशन कार्ड में परिवार के सदस्यों की संख्या भी नहीं दिख रहा है. इसकी संख्या करीब 1720 है.
उपायुक्त मनोज कुमार ने खाद्यापूर्ति विभाग को पत्र के माध्यम से इस बारे में जानकारी दे दी है. अपने लिखे प्रतिवेदन में उन्होंने कहा है कि राशन कार्ड में यूआइडी काउंट व उस राशन कार्ड के परिवारों की संख्या से अधिक दिख रहा है. इसके अलावा रांची जिले के सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों का माह का अंतिम भंडार एवं उस माह के बाद के माह का प्रारंभिक भंडार के ऑनलाइन प्रतिवेदन के आधार पर आपस में मेल नहीं खा रहे हैं.
केस स्टडी
वार्ड संख्या-17 के सफेद राशन कार्ड संख्या 20210002113 में ऑनलाइन प्रतिवेदन के आधार पर परिवार के सदस्य 06 है. लेकिन, यूआइडी काउंट में शून्य बतायी जा रही है. जबकि, जिला आपूर्ति पदाधिकारी के लॉगइन में उक्त राशन कार्ड में कुल सदस्यों की संख्या 06 है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement