रांची : 17 जुलाई को होनेवाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर झारखंड में एनडीए भी अलग से रणनीति बनायेगा. निर्दलीय विधायकों के मतों को अपने पक्ष में समेटने की तैयारी की जा रही है.
सांसदों व विधायकों के कुल मतों का मूल्य 28,416 है. इसमें राज्यसभा व लोकसभा के 20 सांसदों के मतों का मूल्य 14,160 है. वहीं 81 विधायकों के मतों का मूल्य 14,256 है. राष्ट्रपति चुनाव में एक सांसद के मत का मूल्य 708 निर्धारित है. वहीं एक विधायक के मत का मूल्य 176 है. झारखंड में एनडीए सांसदों व विधायकों के मतों का मूल्य 18,892 होता है. वर्तमान विधानसभा में एनडीए विधायकों की संख्या 47 है. अगर इनके मतों का मूल्य तय किया जाये, तो एनडीए उम्मीदवार के मतों का मूल्य 8,272 होता है. इनके अलावा कई निर्दलीय उम्मीदवारों ने पहले भी भाजपा का समर्थन किया है, ऐसे में इनके मतों को भी एनडीए अपने पक्ष में करने की तैयारी कर रहा है.
दूसरी तरफ झारखंड के राज्यसभा व विधानसभा में एनडीए के सांसदों की संख्या 15 है. ऐसे में एनडीए सांसदों के मतों का मूल्य 10,620 होता है. राष्ट्रपति चुनाव को लेकर एनडीए उम्मीदवार को जीत के लिए 5.49 लाख मतों के मूल्य की जरूरत है. चुनाव में संसद के दोनों सदनों और राज्यों के विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य शामिल होते हैं.