रेलवे के आंकड़े के अनुसार यात्रियों की संख्या प्रतिवर्ष लगभग 74 लाख है. इससे रेलवे को लगभग 500 करोड़ रुपया से ज्यादा का राजस्व आता है. इसके अलावा इस रूट से टिकट चेंकिंग में भी अच्छी खासी राजस्व की प्राप्ति होती है. आंकड़े बताते हैं कि कतरासगढ़ स्टेशन व सोनारडीह स्टेशन से सबसे ज्यादा यात्री सफर करते हैं, जबकि धनबाद से लेकर चंद्रपुरा तक सफर करने वाले यात्रियों की संख्या सालाना 90 लाख से अधिक है.
Advertisement
धनबाद रेल मंडल को होगा सालाना 3000 करोड़ के राजस्व का नुकसान
धनबाद : डीसी रेल लाइन बंद होने से धनबाद रेल मंडल को सीधे तौर पर प्रतिवर्ष तीन हजार करोड़ रुपये राजस्व का नुकसान होगा. इसमें लोडिंग के मद में 2500 करोड़ रुपया व यात्री टिकट के मद में 500 करोड़ रुपया शामिल है. विदित हो कि धनबाद-चंद्रपुरा के बीच 11 स्टेशन व हॉल्ट हैं. यहां […]
धनबाद : डीसी रेल लाइन बंद होने से धनबाद रेल मंडल को सीधे तौर पर प्रतिवर्ष तीन हजार करोड़ रुपये राजस्व का नुकसान होगा. इसमें लोडिंग के मद में 2500 करोड़ रुपया व यात्री टिकट के मद में 500 करोड़ रुपया शामिल है. विदित हो कि धनबाद-चंद्रपुरा के बीच 11 स्टेशन व हॉल्ट हैं. यहां से प्रतिदिन लगभग 20 हजार यात्री टिकट लेकर यात्रा करते हैं.
खत्म हो जायेंगे 11
स्टेशन-हॉल्ट
धनबाद चंद्रपुरा रेल मार्ग के 11 हॉल्ट-स्टेशन इतिहास के पन्नों में दफन हो जायेंगे. ये हैं बांसजोड़ा स्टेशन, सिजुआ हॉल्ट, कुसुंडा स्टेशन, बसुरिया हॉल्ट, कतरासगढ़ स्टेशन, सोनारडीह स्टेशन, टुंडू हॉल्ट, बुदरा हॉल्ट, फुलारीटांड स्टेशन, जमुनिया स्टेशन व दुगदा स्टेशन.
17 कोल साइडिंग पर ग्रहण
यात्री ट्रेन के साथ मालगाड़ी का भी परिचालन बंद होगा. डीसी रेल लाइन में 17 कोल साइडिंग है जहां से लगभग प्रतिमाह 300 से ज्यादा रैक कोयला उठता है और देश के विभिन्न हिस्सों में जाता है. इससे रेलवे को प्रतिवर्ष लगभग 2500 करोड़ रुपया से ज्यादा का राजस्व प्राप्त होता है. 17 साइडिंग में सबसे ज्यादा सेंद्रा बांसजोड़ कोलियरी साइडिंग, सिजुआ कोलियरी साइडिंग, खास कुसुंडा कोलियरी साइडिंग, कुसुंडा साइडिंग, कतरासगढ़ कोलियरी साइडिंग से ज्यादा लोडिंग होती है. वहीं अंगारपथरा, बरोरा, दुग्धा कोल वाशरी, जोगता, नोर्थ गोविंदपुर, साउथ गोविंदपुर साइडिंग से भी लोडिंग होती है.
भाया गोमो बढ़ेगी 13 किलोमीटर की दूरी
भूमिगत खदानों को ध्यान में रखते हुए धनबाद-चंद्रपुरा रेल मार्ग पर कॉशन के साथ ट्रेनों का परिचालन होता है. धनबाद से चंद्रपुरा की दूरी 34 किलो मीटर है. कॉशन के कारण 34 किमी का सफर तय करने में एक से दो घंटा लग जाता है. इस मार्ग पर कोई भी ट्रेन 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से नहीं चलती. इस रूट पर ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दी गयी थी. अमूमन इस मार्ग पर ट्रेन 17 किमी प्रतिघंटा से लेकर 30 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से ही चलती है. धनबाद से भाया गोमो होते हुए चंद्रपुरा की दूरी 47 किलो मीटर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement