पारसनाथ के विकास के लिए मुख्यमंत्री संकल्पित हैं. जो लोग विकास को बाधित करने की कोशिश कर रहे हैं, उनके खिलाफ हमारी लड़ाई जारी है. पारसनाथ में लगातार अभियान चल रहा है. अभियान के तहत ही शुक्रवार को नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई है, जिसमें एक नक्सली मारा गया.
Advertisement
नक्सली कहीं भी रहें मारे जायेंगे : डीजीपी
रांची/पीरटांड़: पारसनाथ के साथ-साथ पूरे झारखंड से नक्सलियों का सफाया कर दिया जायेगा. नक्सली किसी भी कोने में रहें, मारे जायेंगे. यह बातें राज्य के पुलिस महानिदेशक डीके पांडेय ने शनिवार को मधुबन के कल्याण निकेतन स्थित सीआरपीएफ 154 बटालियन के कैंप में पत्रकारों से बात करते हुए कही. उन्होंने कहा कि अगले छह माह […]
रांची/पीरटांड़: पारसनाथ के साथ-साथ पूरे झारखंड से नक्सलियों का सफाया कर दिया जायेगा. नक्सली किसी भी कोने में रहें, मारे जायेंगे. यह बातें राज्य के पुलिस महानिदेशक डीके पांडेय ने शनिवार को मधुबन के कल्याण निकेतन स्थित सीआरपीएफ 154 बटालियन के कैंप में पत्रकारों से बात करते हुए कही. उन्होंने कहा कि अगले छह माह के अंदर पारसनाथ को नक्सल मुक्त कर दिया जायेगा.
मारे गये नक्सली के पास से हथियार, साहित्य, वरदी समेत कई सामग्री बरामद की गयी है. नक्सलियों के खिलाफ अभियान चल रहा है. आगे भी जारी रहेगा. अभियान में शामिल सीआरपीएफ, कोबारा, जगुआर व झारखंड पुलिस के अधिकारी व जवान बधाई के पात्र हैं.
पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों को मिला एक लाख का पुरस्कार
मधुबन थाना इलाके ढोलकट्टा व सिमराबेड़ा के बीच पुलिस व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में मारे गये एक नक्सली की सूचना पर शनिवार की सुबह डीजीपी गिरिडीह पहुंचे. मधुबन कैंप में उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ पूरे घटना की जानकारी ली. साथ ही अभी चलाये जा रहे अभियान के संदर्भ में पूछताछ भी की. इसके बाद मधुबन कैंप में डीजीपी श्री पांडेय अभियान में शामिल पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों के अधिकारियों व जवानों के हौसला अफजाई के लिए एक लाख रुपये नकद पुरस्कार भी एसपी अखिलेश बी वारियर को दिया. इस दौरान डीजीपी ने कहा कि गिरिडीह के पारसनाथ में छोटे-बड़े मिला कर लगभग 274 लाख रुपये के इनामी नक्सली अपना डेरा जमाते रहे हैं. इन सभी नक्सलियों को निशाने पर रखना है.
जमीन पर ही बैठ गये डीजीपी : जवानों को समझाते हुए डीजीपी खुद ही जमीन पर बैठ गये. उन्होंने जवानों को सर्च अभियान के तरीके की जानकारी दी और कई आवश्यक निर्देश भी दिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement