Advertisement
निर्णय: कपड़े पर जीएसटी लगाये जाने का विरोध, झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ का झारखंड बंद 15 को
रांची : झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ की बैठक गुरुवार को मैकी रोड स्थित कार्यालय में हुई. बैठक में केंद्र सरकार द्वारा कपड़े पर जीएसटी लगाये जाने का जमकर विरोध किया गया. बैठक में सदस्यों ने चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने का निर्णय लिया. तय हुआ कि नौ जून को शाम 6.30 बजे मशाल जुलूस, […]
रांची : झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ की बैठक गुरुवार को मैकी रोड स्थित कार्यालय में हुई. बैठक में केंद्र सरकार द्वारा कपड़े पर जीएसटी लगाये जाने का जमकर विरोध किया गया. बैठक में सदस्यों ने चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने का निर्णय लिया.
तय हुआ कि नौ जून को शाम 6.30 बजे मशाल जुलूस, 10 जून को सुबह 10 बजे राजभवन मार्च, 11 जून को मोरहाबादी मैदान में गांधी प्रतिमा के पास सुबह नौ बजे से धरना, 14 जून को राज्य स्तरीय व्यवसायियों की बैठक एवं 15 जून को झारखंड बंद का आह्वान किया गया है. बैठक में संघ के कई सदस्य मौजूद थे़
व्यापारी होंगे परेशान : संघ के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने कहा कि वस्त्र निर्माण का बड़ा हिस्सा आज भी पारंपरिक तरीके से होता है. वस्त्र का निर्माण कई चरणों में होता है. कई हाथों से गुजर कर यह बाजार में बिकने के लिए पहुंचता है. कपड़े के व्यवसाय को जीएसटी में लाने पर कई व्यापारियों के समक्ष जटिल समस्या उत्पन्न होगी. अफसरशाही बढ़ेगी. व्यापारी परेशान होंगे. हमारा सुझाव है कि कपड़े पर पूर्व की भांति प्रथम चरण के समय ही जिस प्रकार टैक्स लगता रहा है, वही व्यवस्था जीएसटी में भी हो. कफन पर भी टैक्स लगा दिया गया. बैठक में झारखंड चेंबर के अध्यक्ष विनय अग्रवाल, रंजीत गाड़ोदिया, संघ के उपाध्यक्ष प्रकाश चंद अरोड़ा, अनिल जालान, विनय मिढ़ा, अनूप कुमार लाखोटिया, खुदरा व्यवसायी संघ के सुरेश मल्होत्रा, विजय मिनोचा, एजेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष रामचंद्र दारूका, प्रमोद कुमार शर्मा, अशोक लाठ आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement