प्रदूषण से लड़ने के लिए समाज को आगे आना होगा़ हमारे जल, जंगल, जमीन कैसे सुरक्षित रहे, सोचना होगा़ एक षड्यंत्र के तहत जंगल नष्ट किये जा रहे है़ं कोयला, लोहा, बॉक्साइट की खदानों ने हमारे जंगल नष्ट कर दिया है़ कल-कारखाना लगाने की होड़ मची है़ विकास के चक्कर में पर्यावरण को नष्ट कर दिया गया है़.
श्री उरांव ने प्रभात खबर द्वारा पॉलिथीन के उपयोग को रोकने के लिए चलाये जा रहे अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे समाज में जागरूकता आयेगी़ पॉलिथीन मुक्त पर्यावरण बनाने की कोशिश होनी चाहिए़ बाजार जाते समय लोगों को थैला लेकर जाना चाहिए़ पेपर और कपड़े के बैग का प्रचलन ज्यादा-से-ज्यादा बढ़ाने के लिए प्रयास किया जाना चाहिए़.