रातू: कमड़े के समीप स्थित इंडियन ऑयल कंपनी के सर्वो मोबिल गोदाम से गुरुवार की रात 25 लाख रुपये का मोबिल चोरी हो गया. गोदाम हनुमान प्रसाद राजगढ़िया का है.
जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम गोदाम इंचार्ज ताला बंद कर घर चला गया था. शुक्रवार की सुबह पता चला कि गोदाम के ग्रिल व शटर पर लगा ताला टूटा हुआ है.
गोदाम से छह, दस, 15 व 20 लीटर के करीब 550 बाल्टी व 24 काटरून गायब था. हनुमान प्रसाद राजगढ़िया ने आशंका जतायी है कि सामान ले जाने के लिए चोरों ने दस चक्का ट्रक का उपयोग किया होगा. इधर, सूचना मिलने पर ग्रामीण डीएसपी नवल किशोर शर्मा, इंस्पेक्टर दिनेश गुप्ता व थाना प्रभारी गिरीश कुमार अंबष्ट ने घटनास्थल पर जाकर मामले की छानबीन की.