लोगों ने कहा कि एसडीअो भोर सिंह ने मिलावटखोंरों, नियमों तोड़ने वालों अौर भ्रष्टाचारियों के खिलाफ मोरचा खोला है. इस अवसर पर राज्यसभा सांसद हरिवंश ने कहा कि आज पर्यावरण दिवस है अौर हमें शुद्ध वायु, जल के साथ साथ शुद्ध भोजन भी चाहिए. झारखंड में जल, जंगल, जमीन की लड़ाई का लंबा इतिहास रहा है. पर अब हजारों वर्ष पुराने कई पहाड़ों को काट दिये गये. यहां नदियां सूख गयी अौर जंगल भी खत्म हो रहे हैं. खाद्य पदार्थ भी मिलावटी मिल रहे हैं. ऐसे में जो सजग लोग है, उनका साथ देना होगा. राष्ट्रीय युवा शक्ति के अध्यक्ष उत्तम यादव ने भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आज रांची में भोर सिंह जैसे पदाधिकारियों की जरूरत है. इस अवसर पर महासचिव राजेश करन, दिलीप गुप्ता, सत्यप्रकाश मिश्रा, वीरेंद्र गोप, सुरेश, राहुल चौधरी, आभा सिन्हा, प्रणव कुमार बब्बू सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Advertisement
एसडीअो के समर्थन में आये रांचीवासी
रांची: एसडीअो भोर सिंह के समर्थन में रांची के कई संगठन अौर आम आदमी सामने आये हैं. सोमवार को मोरहाबादी मैदान में महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थल के पास सोमवार को बड़ी संख्या में लोग जुटे अौर एसडीअो के कार्यों की सराहना की. लोगों ने कहा कि एसडीअो भोर सिंह ने मिलावटखोंरों, नियमों तोड़ने वालों […]
रांची: एसडीअो भोर सिंह के समर्थन में रांची के कई संगठन अौर आम आदमी सामने आये हैं. सोमवार को मोरहाबादी मैदान में महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थल के पास सोमवार को बड़ी संख्या में लोग जुटे अौर एसडीअो के कार्यों की सराहना की.
लोगों ने कहा कि एसडीअो भोर सिंह ने मिलावटखोंरों, नियमों तोड़ने वालों अौर भ्रष्टाचारियों के खिलाफ मोरचा खोला है. इस अवसर पर राज्यसभा सांसद हरिवंश ने कहा कि आज पर्यावरण दिवस है अौर हमें शुद्ध वायु, जल के साथ साथ शुद्ध भोजन भी चाहिए. झारखंड में जल, जंगल, जमीन की लड़ाई का लंबा इतिहास रहा है. पर अब हजारों वर्ष पुराने कई पहाड़ों को काट दिये गये. यहां नदियां सूख गयी अौर जंगल भी खत्म हो रहे हैं. खाद्य पदार्थ भी मिलावटी मिल रहे हैं. ऐसे में जो सजग लोग है, उनका साथ देना होगा. राष्ट्रीय युवा शक्ति के अध्यक्ष उत्तम यादव ने भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आज रांची में भोर सिंह जैसे पदाधिकारियों की जरूरत है. इस अवसर पर महासचिव राजेश करन, दिलीप गुप्ता, सत्यप्रकाश मिश्रा, वीरेंद्र गोप, सुरेश, राहुल चौधरी, आभा सिन्हा, प्रणव कुमार बब्बू सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
पौधारोपण भी किया : इस अवसर पर लोगों ने मोरहाबादी मैदान का एक चक्कर लगाया. लोगों के हाथ में एसडीअो के समर्थन में पोस्टर थे. इसके बाद पौधारोपण भी किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement