21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान हाई स्कूल के टॉपर बने राकेश

गोला : जैक ने मैट्रिक का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. गोला प्रखंड के किसान हाई स्कूल डभातू के छात्र राकेश कुमार स्कूल का टॉपर बना. उसने 462 अंक (92.4 फीसदी) प्राप्त किया है. वह पूरबडीह गांव का रहनेवाला है. वह अपनी इस उपलब्धि का श्रेय मां फुदनी देवी के अलावा शिक्षक निहार रंजन […]

गोला : जैक ने मैट्रिक का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. गोला प्रखंड के किसान हाई स्कूल डभातू के छात्र राकेश कुमार स्कूल का टॉपर बना. उसने 462 अंक (92.4 फीसदी) प्राप्त किया है. वह पूरबडीह गांव का रहनेवाला है. वह अपनी इस उपलब्धि का श्रेय मां फुदनी देवी के अलावा शिक्षक निहार रंजन एवं श्योर सक्सेस कोंचिंग सेंटर के संचालक कैलाश महतो को दिया.

राकेश ने बताया कि उसके पिता का देहांत 10 वर्ष पूर्व हो गया था. तब से मां, दादा एवं दादी ने उसे पढ़ने के लिए प्रेरित किया. शिक्षकों ने उसका हौसला बढ़ाया. इसी स्कूल के फंटूस कुमार को 460 अंक, विष्णु कुमार को 447, प्रियंका कुमारी को 446, बंसती कुमारी को 445, दोमोदर कुमार को 440, लक्ष्मी कुमारी को 436, प्रीति कुमारी एवं बिट्टू कुमार को 433, लकेश्वर कुमार को 431, उत्तम कुमार को 424 अंक मिला है. छात्रों की इस उपलब्धि पर आजसू के प्रखंड सचिव नित्यानंद महतो, कामेश्वर महतो, सुंदरलाल महतो, दीपनारायण महतो ने बधाई दी है. संचालक अजय कुमार महतो ने बताया कि यहां से 100 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी.

इसमें सभी छात्रों ने सफलता अर्जित की. यहां के राहुल प्रजापति ने 442 अंक, हेमा ने 415 प्राप्त किया है. राहुल व हेमा ने गणित विषय में 100 में 100 अंक प्राप्त किया. इंदु भारती ने 404 अंक प्राप्त किया है. गोला एसएस प्लस टू हाई स्कूल में इंटरमीडिएट विज्ञान की परीक्षा में राधिका कुमारी ने 391 एवं नाजरिन परवीन ने 382 अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशनकिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें