Advertisement
पतरातू की खाली पड़ी जमीन पर होगा विकास का कार्य : राजबाला
रियाडा को मिलेगी पीटीपीएस की खाली जमीन पतरातू : पीटीपीएस की खाली जमीन पर सरकार ने विकास का विस्तारित खाका तैयार किया है. योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए शनिवार को राज्य की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा पूरी टीम के साथ यहां पहुंचीं. योजना पर चर्चा करने के लिए पीटीपीएस सर्किट हाउस में जेवीयूएनएल के […]
रियाडा को मिलेगी पीटीपीएस की खाली जमीन
पतरातू : पीटीपीएस की खाली जमीन पर सरकार ने विकास का विस्तारित खाका तैयार किया है. योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए शनिवार को राज्य की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा पूरी टीम के साथ यहां पहुंचीं. योजना पर चर्चा करने के लिए पीटीपीएस सर्किट हाउस में जेवीयूएनएल के एमडी राहुल पुरवार, रामगढ़ डीसी राजेश्वरी बी, प्रभारी एसी ज्योत्सना सिंह, एलआरडीसी गोरांग महतो, पीवीयूएनएल के सीइओएसके पटनायक सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
मुख्य सचिव ने सबसे पहले सर्किट हाउस के पार्क में बैठ कर पीटीपीएस की जमीन का नक्शा देखा. फिर खाली भू-भाग के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली. जानकारी लेने के बाद मुख्य सचिव ने खाली भू-भाग का भौतिक निरीक्षण किया. उन्होंने पीटीपीएस डैम के स्पीलवे के सामने मौजूद खाली जमीन का निरीक्षण किया. उन्होंने पीटीपीएस काली मंदिर के समीप खाली जमीन को देखा. मुख्य सचिव ने कहा कि पीटीपीएस में विकास की असीम संभावनाएं हैं.
इसे ध्यान में रख कर सरकार ने यहां के लिए विकास का खाका तैयार किया है. पीटीपीएस के खाली भू-भाग का इस्तेमाल औद्योगिक विकास सहित पर्यटन विकास व हाउसिंग डेवलपमेंट के लिए किया जा सकता है. औद्योगिक विकास के लिए भी खाली जमीन रियाडा को दी जायेगी. मौके पर एसपी प्रियदर्शी आलोक, एसडीओ अनंत कुमार, डीएसपी डॉ वीरेंद्र कुमार चौधरी, बीडीओ कुमार अभिनव स्वरूप, सीओ अजय तिर्की, पीटीपीएस प्रशासक शेष परिसंपत्ति प्रभाकर झा सहित अंचल अमीन व अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे.
6300 एकड़ में फैला है पीटीपीएस
पीटीपीएस 6300 एकड़ जमीन पर फैला हुआ है. जमीन पर डैम, नाला, हाउसिंग कॉलोनी, रियाडा की जमीन समेत प्लांट हैं. इसमें 2727 एकड़ जमीन पर डैम मौजूद है. वहीं, 206 एकड़ जमीन रियाडा के पास है. करीब 50 एकड़ में नाला है. 200 एकड़ जमीन पर पीटीपीएस प्लांट स्थित है. वर्तमान में एनटीपीसी के साथ बने ज्वाइंट वेंचर पीवीयूएनएल का पावर प्लांट 1175 एकड़ के खाली भू-भाग व 200 एकड़ प्लांट एरिया को कवर कर बनाया जा रहा है.
शेष करीब 19 सौ एकड़ जमीन पर हाउसिंग कॉलोनी, रोड सहित अन्य सुविधाएं मौजूद हैं. वर्तमान में खाली भू-भाग का जो नक्शा सरकार को सौंपा गया है, उसमें करीब 600 एकड़ जमीन का जिक्र है. हाउसिंग कॉलोनी के डैमेज आवासों को तोड़ कर करीब 150 एकड़ जमीन निकाली जा सकती है. पीटीपीएस से सरकार को सात-आठ सौ एकड़ खाली जमीन मिल सकती है. सरकार को इसी आठ सौ एकड़ जमीन पर विकास का खाका तैयार करना है.
10 दिन के अंदर ठेका मजदूरों के बकाये का होगा भुगतान
सर्किट हाउस में शेष परिसंपत्ति पीटीपीएस के 29 ठेका मजदूरों के बकाये वेतन को लेकर जेवीयूएनएल के एमडी राहुल पुरवार को मजदूर नेता ललन सिंह के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में फरवरी 2017 से बकाया वेतन का जिक्र करते हुए भुगतान की मांग की गयी है. मजदूरों की ओर से बताया गया कि वेतन भुगतान नहीं होने के कारण उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति हो गयी है. एमडी राहुल पुरवार ने पीवीयूएनएल के अधिकारियों को 10 दिनों के अंदर बकाया भुगतान करने का आदेश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement