Advertisement
वाशरी के पीएस 14 में घुसा पानी, उत्पादन ठप
वाशरी को कोयला धुलाई के लिए पानी की आपूर्ति बंद हो गयी वाशरी में पानी भरने से चार मोटर, चार पंप व सात पैनल डूब कर खराब हो गये हैं लाखों रुपये की क्षति का अनुमान रजरप्पा : सीसीएल रजरप्पा कोल वाशरी प्लांट के पीएस 14 में गुरुवार सुबह तीन बजे पानी प्रवेश कर गया. […]
वाशरी को कोयला धुलाई के लिए पानी की आपूर्ति बंद हो गयी
वाशरी में पानी भरने से चार मोटर, चार पंप व सात पैनल डूब कर खराब हो गये हैं
लाखों रुपये की क्षति का अनुमान
रजरप्पा : सीसीएल रजरप्पा कोल वाशरी प्लांट के पीएस 14 में गुरुवार सुबह तीन बजे पानी प्रवेश कर गया. इससे वाशरी का उत्पादन कार्य ठप हो गया. इस घटना से लाखों रुपये की क्षति का अनुमान है. वाशरी में पानी भरने से चार मोटर, चार पंप व सात पैनल डूब कर खराब हो गये हैं.
बताया जाता है कि इस घटना के बाद से वाशरी को कोयला धुलाई के लिए पानी की आपूर्ति बंद हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर अधिकारियों की टीम घटनास्थल पर पहुंची और कई दिशा-निर्देश दिये. तीन मोटर पंप लगा कर पीएस 14 से पानी निकाला जा रहा है. वाशरी प्रभारी पीओ पीसी झा ने कहा कि वैकल्पिक व्यवस्था करा कर प्लांट को शुरू करा दिया गया है. पीएस 14 में पानी कैसे प्रवेश किया, इसकी जांच करायी जा रही है. समाचार लिखे जाने तक उत्पादन ठप था.
पीएस 14 का काम है पानी आपूर्ति कराना : वाशरी स्लरी लोडिंग प्वाइंट के समीप पीएस 14 है. यहां से पाइप लाइन के माध्यम से वाशरी के जीक में पानी भेजा जाता है. इसके बाद प्लांट में कोयले की धुलाई की जाती है. कामगारों का कहना है कि प्रबंधन की लापरवाही के कारण पीएस 14 में पानी प्रवेश किया. इसके कारण प्लांट में कोयला धुलाई कार्य पूरी तरह से ठप है.
कांटा घर में भी लग चुकी है आग : गाैरतलब हो कि दो दिन पूर्व वाशरी के कांटा घर में भी वज्रपात से आग लग गयी थी. इससे लगभग साढ़े आठ लाख रुपये की क्षति हुई है. कामगारों का कहना है कि प्रबंधन की लापरवाही के कारण यह घटना हुई. घटना के समय कोई इंचार्ज मौजूद नहीं था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement