रामगढ़ : शहर के चट्टी बाजार दुर्गा मंदिर स्थित फिल्मी और एरोबिक डांस संस्था के तत्वावधान में डांस टेस्ट का आयोजन किया गया. डांस टेस्ट में संस्था के छात्र-छात्राओं ने अपनी कला का प्रदर्शन किया. डांस टेस्ट शो का उदघाटन संस्था के निदेशक अनिल राज ने किया. मौके पर श्री राज ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा को निखर कर सामने आने का मौका मिलता है.
डांस टेस्ट शो के सफल प्रतिभागियों को शनिवार को प्रशस्ति पत्र व उपहार दिया जायेगा. कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं में प्रियंका कुमारी, सोनी कुमारी, नैंसी प्रिया, सोनी अग्रवाल, साक्षी अग्रवाल, स्नेहा कुमारी, काजल अग्रवाल, बबिता अग्रवाल, कविता जैन, दीपिका दूबे, तन्नु अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, केके कुशवाहा, मीरा करमाली, संतोष वर्णवाल आदि शामिल हैं.