केदला : सीसीएल की झारखंड उत्खनन परियोजना के मैगजीन स्थित कोल डंप में जमा किये गये कोयला में आग लग गया है. सीसीएल प्रबंधन द्वारा समय रहते आग पर काबू नहीं किया गया तो करोड़ों रुपये का नुकसान हो सकता है. दो माह पूर्व में प्रभात खबर ने आग लगने की संभावना व्यक्त की थी. इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था. लेकिन सीसीएल प्रबंधन ने इस संभावना की ओर ध्यान नहीं दिया. हाल यह है कि कोल डंप में जमा कोयला में तीन चार दिनों से अाग सुलगने के कारण बढ़ रहा है. सीसीएल प्रबंधन आग पर काबू पाने के लिए सक्रिय कदम नहीं उठाया है. कोल डंप में कई जगहों से धुआं उठा रहा है.
तेज धूप व हवा के कारण आग का रूप विकराल होने की संभावना भी जतायी जा रही है. बताया जा रहा कि झारखंड परियोजना के प्रबंधन द्वारा नये रेजिंग का कोयला का उठाव किया गया था. जबकि प्रबंधन को पहले प्राथमिकता के अाधार पर पुराने रेजिंग का कोयला का उठाव करना था. लेकिन ऐसा नहीं किया गया. एक साल के करीब से कोल डंप में पुराना रेजिंग का कोयला पड़ा हुआ था.