सीओ पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए : प्रवीण
Advertisement
प्रदीप की गिरफ्तारी के विरोध में सीएम का पुतला दहन
सीओ पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए : प्रवीण गिद्दी(हजारीबाग) : विधायक प्रदीप यादव की गिरफ्तारी के विरोध में झाविमो ने शनिवार को गिद्दी में मुख्यमंत्री रघुवर दास की अर्थी निकाली और उनका पुतला दहन किया. झाविमो नेताओं ने मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की. झाविमो के केंद्रीय सदस्य प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि […]
गिद्दी(हजारीबाग) : विधायक प्रदीप यादव की गिरफ्तारी के विरोध में झाविमो ने शनिवार को गिद्दी में मुख्यमंत्री रघुवर दास की अर्थी निकाली और उनका पुतला दहन किया. झाविमो नेताओं ने मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की. झाविमो के केंद्रीय सदस्य प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि गोड्डा में अडाणी के पावर प्लांट लगने से न तो वहां के लोगों को फायदा होगा और न ही राज्य को. प्लांट से उत्पादित होनेवाली बिजली बांग्लादेश जायेगी. उन्होंने कहा कि सरकार इस प्लांट के लिए वहां के रैयतों से जबरन भूमि अधिग्रहण कर रही है. इसके खिलाफ प्रदीप यादव आंदोलन कर रहे हैं.
16 अप्रैल से उनके नेतृत्व में बेमियादी अनशन चल रहा है. आंदोलन को कुचलने के लिए सरकार ने प्रदीप यादव पर कई मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कराया है. उन्होंने पोड़ैयाहाट के सीओ पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज कराने की मांग की. झाविमो के प्रखंड अध्यक्ष रतिलाल मरांडी ने भी अपनी बातें रखी. पुतला दहन के दौरान भीम बेदिया, उमेश कुमार, संतोष अग्रवाल, संजय प्रजापति, अरविंद बेदिया, रामस्वरूप यादव, अजय कुमार गुप्ता, अनमोल सिंह, गोलू कुमार, विजय बेदिया, अजीत सिंह, विजय प्रसाद, सुनील सिंह, राजवीर सिंह, छोटू उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement