Advertisement
सफाई के लिए डाले गये टेंडर रद्द हुए
छावनी परिषद की बैठक, आठ में पांच एजेंडे पारित ब्रिगेडियर संजीव ने ली परिषद अध्यक्ष की शपथ रामगढ़ : छावनी परिषद की बैठक शुक्रवार को परिषद सभागार में हुई. बैठक में परिषद के अध्यक्ष के रूप में ब्रिगेडियर संजीव सोनी ने शपथ ग्रहण की. बैठक की अध्यक्षता परिषद अध्यक्ष ब्रिगेडियर संजीव सोनी ने की. संचालन […]
छावनी परिषद की बैठक, आठ में पांच एजेंडे पारित
ब्रिगेडियर संजीव ने ली परिषद अध्यक्ष की शपथ
रामगढ़ : छावनी परिषद की बैठक शुक्रवार को परिषद सभागार में हुई. बैठक में परिषद के अध्यक्ष के रूप में ब्रिगेडियर संजीव सोनी ने शपथ ग्रहण की. बैठक की अध्यक्षता परिषद अध्यक्ष ब्रिगेडियर संजीव सोनी ने की. संचालन सदस्य सचिव सह मुख्य अधिशासी अधिकारी सपन कुमार ने किया. बैठक में पूर्व निर्धारित आठ एजेंडों को विचार के लिए रखा गया. आठ एजेंडों में से तीन एजेंडों को छोड़ कर सभी एजेंडों को पारित कर दिया गया. विचार- विमर्श के बाद फरवरी माह के आय-व्यय का लेखा-जोखा, ऑडिट फी भुगतान, सैनिक क्षेत्र में सफाई कार्य के लिए मजदूरों की आपूर्ति के लिए डाले गये टेंडर की दर को मंजूरी दी गयी.
परिषद के दोनों बस पड़ाव से वाहन पड़ाव शुल्क, डेली मार्केट से तह बाजारी शुल्क तथा साइकिल स्टैंड से शुल्क वसूलने के लिए नीलामी की दर को भी विचार के बाद मंजूर कर लिया गया. बैठक में शहर की सफाई के लिए डाले गये टेंडर को रद्द कर दिया गया. इस बार वार्ड नंबर एक, दो व तीन को एक साथ, वार्ड नंबर चार, पांच व सात को एक साथ तथा वार्ड नंबर छह व आठ को एक साथ रख कर तीन टेंडर आमंत्रित किये गये थे. डाले गये इन तीनों टेंडरों को रद्द कर दिया गया. बैठक में वार्ड सदस्यों ने अतिक्रमण हटाओ अभियान का मामला भी उठाया.
दो ही बैठक में भाग लिए ब्रिगेडियर रैना : छावनी परिषद के पूर्व अध्यक्ष ब्रिगेडियर केबीके केशब के स्थानांतरण के बाद ब्रिगेडियर राकेश रैना ने परिषद के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया था. उन्होंने दो बैठकों की अध्यक्षता भी की थी. नियमानुसार रामगढ़ के दोनों सैनिक सेंटरों में जिसके कमांडेंट वरीय होते हैं, वे स्टेशन कमांडर होते हैं. स्टेशन कमांडर ही छावनी परिषद रामगढ़ के पदेन अध्यक्ष होते हैं.
ब्रिगेडियर संजीव सोनी के अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद आज सदस्यों व लोगों में यह चर्चा का विषय रहा. ब्रिगेडियर संजीव सोनी रामगढ़ में ब्रिगेडियर राकेश रैना से पूर्व से पदस्थापित हैं.
सदस्यों आैर लोगों का कहना था कि ब्रिगेडियर संजीव सोनी को पूर्व में ही पदभार ग्रहण कर लेना था. बैठक में ब्रिगेडियर संजीव सोनी, सीइओ सपन कुमार, कर्नल बीएस ग्रेवाल, कर्नल ललित पनवर, लेफ्टिनेंट कर्नल आरजे सिंह, परिषद उपाध्यक्ष संजीत सिंह उर्फ छोटू सिंह, बेबी प्रसाद, अनमोल सिंह, राजेंद्र नायक, कैलाश मुंडा उर्फ चंदन मुंडा, पुरनी देवी, प्रभु करमाली, रेणु सिंह मौजूद थे. बैठक में विभागीय सहयोग के लिए दीपक सिन्हा व एसएन राव मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement