23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाकपा का विरोध मार्च

सीइओ छावनी परिषद को मांग पत्र साैंपा गया मामूली शुल्क निर्धारित कर दुकान देने की मांग रामगढ़ : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बैनर तले पहले बसाओ-फिर उजाड़ो को लेकर बुधवार को छावनी परिषद के अतिक्रमण अभियान का विरोध जताया. शहर के मुख्य मार्गों पर जुलूस निकाला गया. छावनी परिषद द्वारा बार-बार गरीबों को परेशान करने […]

सीइओ छावनी परिषद को मांग पत्र साैंपा गया
मामूली शुल्क निर्धारित कर दुकान देने की मांग
रामगढ़ : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बैनर तले पहले बसाओ-फिर उजाड़ो को लेकर बुधवार को छावनी परिषद के अतिक्रमण अभियान का विरोध जताया. शहर के मुख्य मार्गों पर जुलूस निकाला गया. छावनी परिषद द्वारा बार-बार गरीबों को परेशान करने का आरोप लगाया. बाद में आठ सूत्री मांग पर सीइओ छावनी परिषद को सौंपा गया. महेंद्र पाठक ने कहा कि पहले बसाना चाहिए, तब उजाड़ने की कार्रवाई होनी चाहिए.
आठ सूत्री मांग पत्र सीइओ को सौंपा गया : भाकपा ने सीइओ को आठ सूत्री मांग सौंपा. इसमें गरीबों को उजाड़ने से पहले बसाने, दोनों बस पड़ाव में साफ-सफाई की व्यवस्था करने, पेयजल की व्यवस्था करने, महिलाओं के लिए अलग से शौचालय बनाने, एजेंटों के लिए बुकिंग काउंटर की व्यवस्था करने, नया बस पड़ाव में प्रकाश की व्यवस्था करने, शेड व रैन बसेरा का निर्माण करने, नया-पुराना बस पड़ाव सहित अन्य दुकानों पर जीविकोपार्जन कर रहे लोगों के लिए मामूली शुल्क निर्धारित कर दुकान देने की मांगें शामिल हैं.
जुलूस में भाकपा राज्य परिषद के सदस्य महेंद्र पाठक, अनवर हुसैन, नेमन गोप, संजय गोयनका, बादल चक्रवर्ती, बलराम यादव, राजु रजक, दिलीप अग्रवाल, महेश, अब्दुल गफ्फार, राजकिशोर साह, अफसर, अशोक कुमार वर्णवाल, आदित्य प्रसाद गुप्ता, भगवान, मो असरफ, अनिल मंडल, मो हस्सार, महादेव मेहता, सुशील चौरसिया, ज्ञानी शर्मा, पप्पू, कलाम, राजेश वर्णवाल, मदन रजक, विजय सिंह, वीरचंद प्रसाद, शिनोह स्वर्णकार, राजीव रंजन, नागो महतो, बासुदेव मेहता, नीरज सोनकर, बजेंद्र साव, कमख्या कुमार, किशोर कुमार, नीतीश कुमार, रघुनंदन साव, दुर्गा कुमार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें