मांडू : मांडूडीह स्थित प्रदीप लाइन होटल के समीप एनएच 33 पर कंटेनर व टैंकर की टक्कर में टैंकर के उप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि चालक बाल बाल बच गये. घटना रविवार की अहले सुबह करीब तीन बजे की है.
घटना की सूचना पाकर पेट्रोलिंग कर रही मांडू पुलिस उप चालक को अस्पताल में इलाज कराया. जानकारी के अनुसार, बरकट्ठा टैंकर चालक मो अख्तर व उप चालक मो जफर टैंकर (जेएच 12बी/8215) लेकर रांची की ओर जा रहे थे. इसी बीच मांडूडीह स्थित प्रदीप लाइन होटल के समीप पहले से खड़े स्कूटी से लदे कंटेनर में टैंकर ने धक्का मार दिया. इसमें कंटेनर में रखी आधे दर्जन से अधिक स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गयी.