भुरकुंडा : बलकुदरा स्थित पीटीपीएस के छाई डैम के मामले पर रविवार को स्थानीय दुर्गा मंडप प्रांगण में विस्थापित संघर्ष समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता मुखिया विजय मुंडा ने की. बैठक में कहा गया कि पीटीपीएस प्रबंधन बगैर शर्त वार्ता करे. पहले हमारे हक-अधिकार हमें सौंपे, तब जमीन को खाली किया जायेगा.
लोगों ने कहा कि जमीन अधिग्रहण के बाद आज तक लोगों को उनका पूरा मुआवजा, पुनर्वास समेत अन्य सुविधाएं नहीं दी गयी.
इसलिए वर्तमान छाई डैम की जमीन पर पीटीपीएस प्रबंधन का कोई दावा नहीं बनता है. लोगों ने निर्णय लिया कि यदि प्रबंधन जोर-जबरदस्ती करेगा, तो उसका विरोध किया जायेगा. इतना ही नहीं, जब तक मामला पूरी तरह सुलझ नहीं जाता, प्रबंधन द्वारा इस जमीन पर किसी भी तरह की गतिविधि को बरदाश्त नहीं किया जायेगा.
कहा गया कि भू-माफिया प्रबंधन की दलाली बंद करें. अन्यथा उन्हें सबक सिखाया जायेगा. बैठक में जिप सदस्य झरी मुंडा, राजाराम प्रसाद, दिनेश मुंडा, आदित्य नारायण प्रसाद, अमित तांबा, पाल मुंडा, नकुल साहू, रामकिशुन प्रसाद, अशोक कुमार, दीपक कुमार, रमेश साहू, रामसेवक प्रसाद, ओमनाथ साहू, राजू मुंडा, विमल मुंडा, टेमन मुंडा, लट्ट प्रसाद, विजय प्रसाद, तुलसी मुंडा, उदयनाथ साहू, रिझू मुंडा, गुलचंद्र मुंडा, चंदर मुंडा, मोहन, वजयनाथ मुंडा, रामचंद्र, जुगेश्वर आदि उपस्थित थे.