कुजू : ओडीएफ ग्राम पंचायत बनाने को लेकर शनिवार को रतवे पंचायत सचिवालय में बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता मुखिया तूलेश्वर प्रसाद ने की. मुखिया ने लोगों को विकास कार्यों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों का निर्देश है कि 31 मार्च तक रतवे पंचायत को ओडीएफ बनाना है. सभी को ईमानदारीपूर्वक क्षेत्र में अधूरे शौचालय निर्माण कार्य को पूरा करना होगा. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पंचायत को आवंटित 50 इंदिरा आवास के बारे में बताया.
स्कूल आैर आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल समस्या की जानकारी देने पर वहां पेयजल सुविधा मुहैया करायी जायेगी. बैठक में विधवा पेंशन, विधवा आवास लाभुकों के नाम का चयन किया गया. माैके पर पंचायत सचिव राजेंद्र प्रसाद सिन्हा, मनोज कुमार प्रसाद, धन्नू महतो, टेकलाल धोबी, रामजी मुंडा, अशोक महतो, मो इम्तियाज अंसारी, मीना देवी, अंजूम आरा, शीला, इलाचो देवी, सुशीला, मो नफीश आलम, जगेश्वर महतो, मो इजहार, हीरालाल महतो, मो साबीर हुसैन, मकबुल अंसारी, बसंती देवी उपस्थित थे.