बरघुटूवा व बीचा में स्कूल भवन का उदघाटन
भुरकुंडा/भदानीनगर : झारखंड के बीस सूत्री उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने शनिवार को पतरातू प्रखंड की विभिन्न पंचायतों का दौरा कर समस्याओं की जानकारी ली. बरघुटूवा व बीचा पंचायत में 50-50 लाख की लागत से बने उत्क्रमित मध्य विद्यालय भवन का उदघाटन किया. राकेश प्रसाद ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
बरघुटूवा व बीचा गांव में स्कूल नहीं थी. यहां के बच्चों को पढ़ने के लिए दूर-दराज जाना पड़ता था. इसे ध्यान में रखकर यहां स्कूल का निर्माण कराया गया है. श्री प्रसाद ने कहा कि शिक्षा व्यक्ति के लिए अनमोल है. इससे देश, राज्य व समाज की दशा व दिशा तय होती है. उन्होंने शीघ्र ही दोनों स्कूलों में संसाधन उपलब्ध कराने की घोषणा की. श्री प्रसाद ने सुथरपुर, लेम, हरिहरपुर के ग्रामीणों से मुलाकात कर सड़क, बिजली, पेयजल,
सिंचाई समेत अन्य जरूरी सुविधाओं को बहाल करने का भरोसा दिया. मौके पर जिला अध्यक्ष पप्पू बनर्जी, सांसद प्रतिनिधि अनिल राय, जिला मंत्री दिनेश प्रसाद, जिला उपाध्यक्ष सुमन सिंह, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद साहू, सरस्वती देवी, युवा मोरचा जिला अध्यक्ष संजीव कुमार बाबला, शैलेंद्र कुमार, भोला सिंह कुशवाहा, विजय करमाली, सुरेंद्र करमाली, कृष्णनंदन राम, कृष्णा सिंह, योगेश महतो, अनूप ठाकुर, राजेंद्र ठाकुर, बाबूलाल साहू, शिबू उरांव, चरण महतो, मोतीनारायण सिंह, महेंद्र महतो, पंकज सिंह, महेश बेदिया, प्रभात साहू, विनोद राय, धनेश्वर सिंह, नरेश गंझू, राजेंद्र बेदिया, राजेश कुमार, चमन ठाकुर, बहादुर लिंडा, चैता करमाली, महावीर मुंडा, बिगल उरांव, किरण देवी, संतोष सिंह, छेदी मुंडा, मुनमुन महतो, गोविंद कुमार, सरयू प्रसाद, दीनदयाल उपस्थित थे.