22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

48 घंटे के बाद भी अपहृत लाल बहादुर का सुराग नहीं

घटना में टीपीसी का हाथ एक धराया, मामला दर्ज उरीमारी : हजारीबाग जिला के उरीमारी ओपी क्षेत्र के लुरूंगा से अपहृत युवक लाल बहादुर साव का सुराग 48 घंटे बाद भी नहीं मिला है. पुलिस को आशंका है कि अपहरण के बाद युवक की हत्या कर दी गयी है. हालांकि अभी तक पुलिस ने शव […]

घटना में टीपीसी का हाथ
एक धराया, मामला दर्ज
उरीमारी : हजारीबाग जिला के उरीमारी ओपी क्षेत्र के लुरूंगा से अपहृत युवक लाल बहादुर साव का सुराग 48 घंटे बाद भी नहीं मिला है. पुलिस को आशंका है कि अपहरण के बाद युवक की हत्या कर दी गयी है. हालांकि अभी तक पुलिस ने शव भी बरामद नहीं किया है.
अपहरण के मामले को टीपीसी के उग्रवादियों ने अंजाम दिया है. पुलिस ने लुरूंगा से टीपीसी समर्थक डेगना गंझू को पकड़ा है. डेगना के खुलासे के बाद पुलिस ने युवक की हत्या की आशंका जतायी है. डेगना ने बताया है कि बुधवार की रात टीपीसी से जुड़े एरिया कमांडर सोरेन जी, सब जोनल कमांडर मनमोहन, प्रमुख नितेश जी, जगेश्वर उर्फ जग्गू, इंदिरा गांव के दीपक करमाली, विजय करमाली, गिद्दी चुंबा के अरुण महतो, रामगढ़ के मनोज महतो लुरूंगा पहुंचे.
लालबहादुर के घर का दरवाजा खुलवा कर अपने साथ उसे तीन मोटरसाइकिल से लेकर सेहदा चपरी जंगल की ओर चले गये. डेगना ने बताया कि उग्रवादी कह रहे थे कि इसे मार कर गाड़ देंगे. डेगना समेत उक्त लोगों पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले में बड़कागांव के डीएसपी केके महतो ने टीपीसी उग्रवादियों का हाथ होने की पुष्टि कर दी है. फिलहाल चार थानों बड़कागांव, गिद्दी, उरीमारी, चरही थाने की पुलिस चपरी, सेहदा, लुरूंगा, पसरिया के जंगलों में खाक छान रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें