सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी होगा आयोजन
डीआइजी हजारीबाग होंगे मुख्य अतिथि.
उरीमारी : उरीमारी में सामूहिक सरहुल महोत्सव 30 मार्च को आयोजित किया जायेगा. मुख्य अतिथि हजारीबाग प्रमंडल के डीआइजी भीमसेन व विशिष्ट अतिथि हजारीबाग के एसपी अनूप बिरथरे होंगे. आयोजन को लेकर गुरुवार को सामूहिक सरहुल मिलन आयोजन समिति की बैठक उरीमारी चेकपोस्ट स्थित कार्यालय में हुई.
समिति के लोग इससे पूर्व जरजरा के जुबला स्थित सरना स्थल गये व मुख्य समारोह आयोजन स्थल महात्मा गांधी स्टेडियम का निरीक्षण किया. निर्णय लिया गया कि यहां पर एक मुख्य स्टेज समेत अतिथियों के बैठने के लिए स्टेज बनाया जायेगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. जुबला स्थित सरना स्थल से सरहुल की झांकी निकाली जायेगी. उसके बाद रात्रि में इग्नेश ग्रुप द्वारा झारखंडी गीत-संगीत की प्रस्तुति की जायेगी. आयोजन समिति के अध्यक्ष दसई किस्कू ने बताया कि पूरे बड़कागांव प्रखंड के सभी गांव-टोलों के प्रधान समेत बरका-सयाल कोयलांचल के आदिवासी व सरना धर्मावलंबियों को इस महोत्सव में शामिल करने के लिए अलग-अलग कमेटियों का गठन किया गया है. आयोजन की सफलता के लिए भी उप कमेटी का गठन किया गया है.
समारोह में बड़कागांव की विधायक निर्मल देवी, बरका-सयाल के महाप्रबंधक प्रकाश चंदा, बड़कागांव प्रमुख राजमुनी देवी को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है. मौके पर बड़कागांव पूर्वी पार्षद संजीव बेदिया, अध्यक्ष दसई मांझी, सचिव कार्तिक उरांव, विस्थापित समिति सचिव गहन टुडू, सीताराम किस्कू, बहादुर मांझी, एम वारसी, महावीर साव, कार्तिक मांझी, रैना टुडू, मोहन मांझी, दिनेश करमाली, सुरेश मांझी, तुलसी करमाली, सुखू मांझी, सोनाराम हेंब्रम, नरेश बेदिया, विनोद सोरेन, दीपक करमाली, महादेव सोरेन, बेनीलाल मांझी, सिकंदर सोरेन, जितेंद्र यादव, करमवीर सिंह, बिरसा मांझी, परमेश्वर सोरेन, सूरज उपस्थित थे.