Advertisement
अल्पसंख्यक को टिकट देगी पार्टी
रामगढ़ : आजसू पार्टी अल्पसंख्यक समुदाय को उनकी जनसंख्या के आधार पर लोकसभा व विधानसभा में प्रतिनिधित्व करने का मौका देगी. उक्त बातें स्थानीय विधायक सह मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने बतौर मुख्य अतिथि कही. वे पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के सम्मेलन में मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राजनीति […]
रामगढ़ : आजसू पार्टी अल्पसंख्यक समुदाय को उनकी जनसंख्या के आधार पर लोकसभा व विधानसभा में प्रतिनिधित्व करने का मौका देगी. उक्त बातें स्थानीय विधायक सह मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने बतौर मुख्य अतिथि कही. वे पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के सम्मेलन में मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि राजनीति में मुसलमानों के अधिकार को लेकर पार्टी संवेदनशील है. पार्टी की नीति व सिद्धांतों की ओर अल्पसंख्यकों का झुकाव बढ़ा है. विशिष्ट अतिथि नजरूल हसन हासमी ने कहा कि प्रदेश में अल्पसंख्यक लोग पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो के नेतृत्व में चलने के लिए तैयार हैं. महासचिव रोशनलाल चौधरी ने कहा कि पार्टी अल्पसंख्यकों की समस्याओं के समाधान के लिए मदद करेगी.
जिलाध्यक्ष विजय साहू ने कहा कि पार्टी का केंद्रीय महाधिवेशन 17 से 19 मार्च तक चलेगा. जिला सचिव सह नप अध्यक्ष प्रत्याशी मनोज कुमार महतो ने कहा कि महाधिवेशन से प्रदेश की राजनीति की दिशा तय होगी. सम्मेलन में जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, तिवारी महतो, मंजूर अंसारी, अब्दुल अंसारी, नुरूल्ला अंसारी, अमजद अंसारी, दिलीप दांगी, एम रहमान, मो कलाम, नौसाद, मनुवर, सलीम, हकीम अंसारी, न्यूम खान, शोले अंसारी, शमसाद, सुल्तान अहमद ने भी अपने विचार रखे. अध्यक्षता रफीक अनवर ने की. संचालन मिन्हाज अंसारीव इंतेखाब आलम ने किया. इससे पूर्व, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी व अतिथियों का स्वागत 51 किलो का माला पहनाकर किया.
जिलाध्यक्ष नुरूल्लाह व सचिव बने एम रहमान : सम्मेलन में प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नुरूल्लाह अंसारी, जिला सचिव एम रहमान, कार्यकारी अध्यक्ष मिनहाज अंसारी, प्रवक्ता हकीम अंसारी, मीडिया प्रभारी अमजद अंसारी, कोषाध्यक्ष अरशद अंसारी, संगठन सचिव शमसाद खान, संगठन सचिव सज्जाद रजा, उपाध्यक्ष नइम खान, शोले अंसारी, अफाक अहमद, सागीर अहमद को बनाया गया है. मौके पर एजाज अहमद, सलीम, अमजद, मनुवर अंसारी, डॉ अताउल्ला, जाकीर हुसैन, राजा खान, नेहाल अहमद, गुड्डू खान, गोलू खान, मुन्ना खान मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement