23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कूप निर्माण में अधिक निकासी

कनकी पंचायत की मनरेगा योजना में पैसे के गबन व लूट की िशकायत गिद्दी (हजारीबाग) : मनरेगा समाजिक अंकेक्षण के तहत कनकी में मंगलवार को पंचायतस्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन हुआ. अंकेक्षण दल के लोग व ग्रामीणों ने मनरेगा से चल रही कई योजनाओं पर सवाल उठायें और इसमें अनियमितता का रेखांकित किया. हितलाल साव […]

कनकी पंचायत की मनरेगा योजना में पैसे के गबन व लूट की िशकायत
गिद्दी (हजारीबाग) : मनरेगा समाजिक अंकेक्षण के तहत कनकी में मंगलवार को पंचायतस्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन हुआ. अंकेक्षण दल के लोग व ग्रामीणों ने मनरेगा से चल रही कई योजनाओं पर सवाल उठायें और इसमें अनियमितता का रेखांकित किया. हितलाल साव से एमबी बनाने के लिए 76 सौ रुपये घूस के रूप में लिये गये. इनके कूप निर्माण में 14 हजार 902 रुपये अधिक की निकासी की गयी है.
कनकी में पीसीसी पथ का निर्माण 200 फीट होना था, लेकिन 147 फीट ही हुआ है. पैसे की निकासी अधिक कर ली गयी है. जनसुनवाई में अंकेक्षण दल ने कहा कि पंचायत सचिवालय निर्माण का फाइल मांगने पर भी नहीं मिला. अंकेक्षण दल ने कहा कि जांच के दौरान हमने पाया कि दशरथ महतो तालाब का निर्माण दिन में मजदूर से और रात में जेसीबी मशीन से किया गया है. इस तालाब में कई तरह की अनियमितताएं पायी गयी हैं.
कनकी पंचायत के मनरेगा योजना में पैसे के गबन व लूट खुलेआम हुई है. कार्रवाई के लिए अपनी रिपोर्ट जिला के संबंधित पदाधिकारी को देंगे. मनरेगा योजना के कार्य स्थल पर कहीं भी शेड, मेडिकल किट व बोर्ड नहीं दिखा. मनरेगा कर्मियों को समय पर पैसा नहीं मिलता है. एक जॉब कार्डधारी मर गया है. उसके आश्रित को अभी तकपैसा नहीं मिला है. इस तरह की कई शिकायतें हैं.
ग्रामीणों ने अंकेक्षण दल से दोषी पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने पर जोर दिया. मौके पर बीडीओ प्रमोद कुमार दास, जीपीएस आशीष पांडा, मुखिया प्रमोद कुमार महतो, पंसस पतिलाल मांझी, दशमी देवी, अंकेक्षण दल के एनडी दास, महेंद्र, लोचन, गोविंद, रोहित, एस कुमारी, ज्यूरी कमेटी के मोनिका मुर्मू, एन जावेद, रोजगार सेवक अजय कुमार, के कुमारी, तुफानी राम, अनिल, हीरा प्रसाद, मेहीलाल उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें