Advertisement
गुरु गोबिंद सिंह का आदर्श प्रासंगिक
रामगढ़ : साहिबे कमाल बादशाह दरवेश दशम गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के 350वें प्रकाशोत्सव पर मंगलवार को रामगढ़ गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के तत्वावधान में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. समारोह का आयोजन श्री गुरुनानक पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया था. मुख्य अतिथि मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, विशिष्ट अतिथि एसडीओ किरण कुमारी पासी […]
रामगढ़ : साहिबे कमाल बादशाह दरवेश दशम गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के 350वें प्रकाशोत्सव पर मंगलवार को रामगढ़ गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के तत्वावधान में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. समारोह का आयोजन श्री गुरुनानक पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया था.
मुख्य अतिथि मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, विशिष्ट अतिथि एसडीओ किरण कुमारी पासी व जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो समारोह में उपस्थित थे. मौके पर चंद्रप्रकाश चौधरी ने सिख संगत को श्री गुरु गोविंद सिंह जी के 350वें प्रकाशोत्सव पर बधाई देते हुए कहा कि गुरुजी के बताये आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं. उनके बताये मार्ग पर चल कर देश- दुनिया व समाज में शांति व समृद्धि आ सकती है.
समारोह में पंजाब से आये बैंड दल व गतका पार्टी ने हैरत अंगेज करतब प्रस्तुत किये. समारोह में कथावाचक वीर सतविंदर सिंह जी ने गुरु गोविंद सिंह सिंह से संबंधित इतिहास की जानकारी लोगों को दी. एलइडी स्क्रीन के माध्यम से श्री गुरु गोविंद सिंह जी पर बनी फिल्म को दिखाया गया. समारोह में स्वागत भाषण महासचिव जगजीत सिंह सोनी ने दिया. कार्यक्रम के समापन पर गुरु के लंगर का वितरण किया गया. रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब में भी कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. मौके पर रमिंदर सिंह गांधी, पप्पू जस्सल, इंद्रपालस सिंह सैनी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement