टाटा स्टील वेस्ट बोकारो में हुआ नववर्ष का आगाज
घाटोटांड़ : टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन में नए साल 2017 का आगाज दो जनवरी को प्रशासनिक भवन लॉन में समारोहपूर्वक किया गया. डिवीजन के महाप्रबंधक संजय कुमार सिंह ने श्रमिक नेता मोहन महतो के साथ मिल कर संयुक्त रूप से केक काट टाटा स्टील परिवार को नववर्ष की शुभकामना दी. इस अवसर पर संजय कुमार सिंह ने कहा कि बीता साल काफी उतार-चढ़ाव से भरा रहा.
पर हमें नई उम्मीद और नई आशा के साथ नये साल की शुरुआत करनी चाहिए. जमशेदपुर और अब कलिंगानगर प्लांट के शुरू होने से कंपनी में वेस्ट बोकारो डिवीजन की जिम्मेदारियां और बढ़ गयी है. इसमें हमें महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है और ज्यादा से ज्यादा कोयले की आपूर्ति करनी है. मुझे उम्मीद है की यूनियन के साथ हम टीम वर्क के तहत हर लक्ष्य को प्राप्त करने मे सफल होंगे. उन्होंने कहा की यूनियन का हमें हमेशा सहयोग मिलते रहा है. आगे और बेहतर सहयोग मिलेगा.
हम सभी को सुरक्षा के क्षेत्र में पूरी तरह चौकस रहना है और वेस्ट बोकारो को पूर्ण सुरक्षित डिविजन बनाना है.वहीं विशिष्ट अतिथि राकोमसं के अध्यक्ष मोहन महतो ने नये साल की बधाई देते हुए कहा की यूनियन हर चुनौती में प्रबंधन के साथ है. मजदूर कल्याण के क्षेत्र में कई काम पिछले साल हुए, लेकिन हमें सुरक्षा पर और अधिक ध्यान देना होगा.
समारोह का संचालन अमिताभ चंद्र झा हेड एचआरएम ने किया. धन्यवाद ज्ञापन राजेंद्र कुमार वरीय प्रबंधक एचआरएम द्वारा किया गया. इस अवसर पर सभी वरिष्ठ अधिकारी, यूनियन पदाधिकारी मौजूद थे. इसके बाद महाप्रबंधक ने डिविजन के सभी विभागों का दौरा किया तथा मजदूरों से मिल कर उन्हें नववर्ष की बधाई दी. श्रमिक नेताओं ने भी पूरे डिविजन के सभी विभागों में जाकर मजदूरों से मिल कर उन्हें नये साल की बधाई दी.