28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल में अब लोग कैरियर बना रहे हैं : उदय

गिद्दी(हजारीबाग) : बीएंडके एरिया ने सीसीएल मुख्यालय को शतरंज में तथा बरका-सयाल क्षेत्र ने सीआरएस बरकाकाना को कैरम में पराजित कर सीसीएल अंतर प्रतियोगिता जीत ली. टोंगी क्लब में दो दिनों तक चले कैरम व शतरंज प्रतियोगिता में सीसीएल के कई क्षेत्रों की टीमों ने भाग लिया. मंगलवार को शतरंज प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बीएंडके […]

गिद्दी(हजारीबाग) : बीएंडके एरिया ने सीसीएल मुख्यालय को शतरंज में तथा बरका-सयाल क्षेत्र ने सीआरएस बरकाकाना को कैरम में पराजित कर सीसीएल अंतर प्रतियोगिता जीत ली. टोंगी क्लब में दो दिनों तक चले कैरम व शतरंज प्रतियोगिता में सीसीएल के कई क्षेत्रों की टीमों ने भाग लिया. मंगलवार को शतरंज प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बीएंडके एरिया बनाम सीसीएल मुख्यालय के खिलाड़ियों के बीच खेला गया. फाइनल मैच काफी रोमांचक रहा, लेकिन बाजी बीएनके एरिया ने मारी. कैरम प्रतियोगिता का फाइनल मैच बरका-सयाल क्षेत्र बनाम बीएंडके एरिया के बीच खेला गया.
इसमें बरका-सयाल क्षेत्र ने जीत हासिल की. कैरम के डबल में बरका-सयाल क्षेत्र के पीके शर्मा व मो अख्तर अंसारी ने बीएंडके क्षेत्र के असीम कुमार चटर्जी व सुब्रतो चटर्जी को हराया. सिंगल में बरकाकाना के शशिमोहन महतो ने बरका-सयाल क्षेत्र के प्रमोद कुमार शर्मा को पराजित किया. कोल इंडिया शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सीसीएल खिलाड़ियों का चयन किया गया. इसमें एमसी डे, ईश्वर प्रसाद, बसंत कुमार, एके चौधरी, देवकुमार का नाम शामिल है.
समापन समारोह में कथारा क्षेत्र के सीनियर शतरंज खिलाड़ी बीपी रवानी को सम्मानित किया गया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि सीसीएल मुख्यालय के महाप्रबंधक (पीएंडआइआर) उदय प्रकाश ने कहा कि पहले कहा जाता था कि पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब, खेलोगे-कूदोगे तो बनोगे खराब. मौजूदा दौर में यह बात पलट गयी है. खेल में भी लोग कैरियर बना रहे हैं. खेलकूद जीवन का अभिन्न अंग है.
खेल से मानसिक व शारीरिक मजबूती मिलती है. खेल के लिए उम्र की सीमा नहीं होती है. उन्होंने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए अरगडा क्षेत्र की प्रशंसा की और बधाई दी. अरगडा महाप्रबंधक एके सिंह ने कहा कि शरीर स्वस्थ्य रखने के लिए खेलकूद बेहद जरूरी है.
संचालन मेघा जैन ने किया. डीएवी गिद्दी व सरस्वती विद्या मंदिर सिरका के स्कूली छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.
इस मौके पर बरका-सयाल के महाप्रबंधक प्रकाश चंद्रा, रजरप्पा के महाप्रबंधक केएल कुंडू, खेल पदाधिकारी आदिल हुसैन, पीओ उमेश शर्मा, यूसी गुप्ता, एनपी सिंह, एसके सिंह, एससी सिंह, आर ओझा, बीपी सिंह, डॉ ए कुमार, आहुती स्वाई, बीके राठौर, एनजी डे, एसके रवि, डॉ एस देवधरिया, ज्योति कुमार, मजदूर नेता बैजनाथ मिस्त्री, अरुण कुमार सिंह, प्रशांत बेलथरिया, जन्मेजय सिंह, जगदीशचंद्र बेदिया, आरपी राणा, बीजेंद्र प्रसाद, शांतनू मिश्रा, मनोकामना सिंह, श्यामकिशोर शर्मा, सतीश चौधरी, कौशिक दत्ता, जय गणेश, मेघलाल, बीडी सिंह, प्रदीप सिंह, देवनारायण सिंह, महेंद्र यादव, मोहसिन खान आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें