Advertisement
नोटबंदी के बाद से बंद हैं कई एटीएम
42 दिन के बाद भी बैंकों में पर्याप्त राशि नहीं गोला़ : ग्राहकों को 24 घंटे सेवा उपलब्ध कराने का दावा करने वाले गोला प्रखंड में संचालित कई एटीएम नोटबंदी की घोषणा के बाद से बंद पड़े हैं. इससे लोगों को पैसा निकासी करने में काफी परेशानी हो रही है. वहीं बैंक में लंबी लाइन […]
42 दिन के बाद भी बैंकों में पर्याप्त राशि नहीं
गोला़ : ग्राहकों को 24 घंटे सेवा उपलब्ध कराने का दावा करने वाले गोला प्रखंड में संचालित कई एटीएम नोटबंदी की घोषणा के बाद से बंद पड़े हैं. इससे लोगों को पैसा निकासी करने में काफी परेशानी हो रही है. वहीं बैंक में लंबी लाइन लगने के बावजूद लोगों को कैश नहीं मिल पा रहा है.
इससे लोगों में रोष है. मंगलवार को बैंक ऑफ बड़ौदा गोला शाखा में कई लोग पैसे निकालने पहुंचे, तो बैंक में कैश नहीं होने की बात कह कर लोगों को खाली हाथ लौटा दिया गया. वहीं इस बैंक का एटीएम भी नोटबंदी के दिन से अब तक बंद पड़ा है. इस संदर्भ में शाखा प्रबंधक राज कमल ने बताया कि वर्तमान में बैंक को पर्याप्त कैश नहीं मिल रहा है. इस कारण ग्राहकों को डिमांड के अनुसार भुगतान नहीं किया जा रहा है.
उन्होंने एटीएम बंद रहने के सवाल पर कहा कि एटीएम में पुराने कैसेट होने के कारण पैसा नहीं डाला जा रहा है. लेकिन एजेंसी से बात हो गयी है. एक-दो दिन में एटीएम को चालू करवा दिया जायेगा. वहीं बैंक ऑफ इंडिया मगनपुर के शाखा प्रबंधक सुरभी कुमार चौधरी ने बताया कि नोटबंदी के बाद एटीएम को दो-चार दिन खोला गया था. लेकिन एटीएम में कैश समाप्त होने के कारण उसे बंद कर दिया गया है.
कैश डालने के बाद एटीएम को खोल दिया जायेगा. वहीं गोला में संचालित एसबीआइ, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, कैनरा बैंक, इंडिकेश, एचडीएफसी के भी एटीएम हैं, जो शायद ही 24 घंटा खुला रहता है. बताते चलें कि नोटबंदी की घोषणा हुए 42 दिन बीत चुके हैं, इसके बाद भी ग्राहकों को बैंक में सरकार द्वारा तय राशि भी नहीं दी जा रही है. इससे कैश को लेकर लोगों को खासा परेशानी हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement