Advertisement
शुद्ध पेयजलापूर्ति की होगी व्यवस्था
गिद्दी(हजारीबाग) : शुद्ध पेयजल आपूर्ति कराने सहित कई अन्य मांगों को लेकर विभिन्न ट्रेड यूनियन नेताओं ने शनिवार को गिद्दी सी कोलियरी प्रबंधन से वार्ता की. मजदूर नेताओं ने प्रबंधन से कहा कि गिद्दी सी की मजदूर कॉलोनियों में जो पेयजल आपूर्ति करायी जा रही है, वह काफी दूषित है. यह पीने योग्य पानी नहीं […]
गिद्दी(हजारीबाग) : शुद्ध पेयजल आपूर्ति कराने सहित कई अन्य मांगों को लेकर विभिन्न ट्रेड यूनियन नेताओं ने शनिवार को गिद्दी सी कोलियरी प्रबंधन से वार्ता की. मजदूर नेताओं ने प्रबंधन से कहा कि गिद्दी सी की मजदूर कॉलोनियों में जो पेयजल आपूर्ति करायी जा रही है, वह काफी दूषित है.
यह पीने योग्य पानी नहीं है. प्रबंधन ने कहा कि मजदूरों के क्वार्टरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति कराने के लिए उचित कदम उठाया जायेगा. प्रबंधन ने कहा कि कायाकल्प योजना के तहत जल्द ही निविदा निकलनेवाली है. इस योजना से ही यहां पर नाली, कॉलोनी, क्वार्टरों की मरम्मत सहित अन्य कार्य कराये जायेंगे. वार्ता में प्रबंधन की ओर से पीओ उमेश शर्मा, कार्मिक पदाधिकारी बीके राठौर, मजदूर नेता सैनाथ गंझू, एसपी राणा, संजीत सागर, मोनाजिर हुसैन, मंगरू महतो, विजय कुमार, सियाराम साह, युगल राम, रसका मांझी, पतिदेव महतो, लक्षी राम शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement