23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल वाशरी का होगा निर्माण

सीसीएल में कोयला का ऐश 34 फीसदी है. रजरप्पा : कोयला सचिव सुशील कुमार सपत्नी बुधवार को रजरप्पा मंदिर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मां छिन्नमस्तिका देवी की विधिवत पूजा-अर्चना की. साथ ही नारियल बलि देकर रक्षा सूत्र बंधवाया. इसके पश्चात उन्होंने रजरप्पा मंदिर के मुख्य मार्ग के भुचूंगडीह गांव स्थित चार नंबर डंपिग यार्ड में […]

सीसीएल में कोयला का ऐश 34 फीसदी है.
रजरप्पा : कोयला सचिव सुशील कुमार सपत्नी बुधवार को रजरप्पा मंदिर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मां छिन्नमस्तिका देवी की विधिवत पूजा-अर्चना की. साथ ही नारियल बलि देकर रक्षा सूत्र बंधवाया.
इसके पश्चात उन्होंने रजरप्पा मंदिर के मुख्य मार्ग के भुचूंगडीह गांव स्थित चार नंबर डंपिग यार्ड में दो करोड़ से बनने वाले इको पार्क का पूजा-अर्चना कर शिलान्यास किया. वीआइपी रेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि देश में धुंआ रहित कोयले के उत्पादन की तैयारी की जा रही है. इसे जलाने या स्टील प्लांटों में उपयोग करने से पर्यवारण व वायुमंडल को कोई खतरा नहीं होगा. इसके उपयोग से जलवायु भी सुरक्षित रहेगा. इसके लिए सीसीएल द्वारा क्लीन कोल उत्पादन पर विशेष जोर दिया जा रहा है. इसके लिए वर्ष 2020 तक कोल इंडिया द्वारा देश में कई कोल वाशरी लगायी जायेगी. उन्होंने कहा कि देश में उर्जा के कई नये श्रोत का विकास हुआ है. इसके लिए कोयला उद्योग भी कुछ नया कर रही है. ताकि क्लीन कोल का भी उत्पादन हो और पर्यावरण, जलवायु व वायुमंडल भी सुरक्षित रहे. सीसीएल में कोयला का ऐश 34 फीसदी है.
इसे भविष्य में और घटाया जायेगा. उन्होंने कहा कि झारखंड में रजरप्पा के कोयले का ऐश अच्छा है. यहां के वाशरी को भी और बेहतर बनाया जायेगा. उन्होंने देश में कोयले की मांग कम होने की बात से इनकार किया. कहा कि बिजली कंपनियां ठीक होने से कोयले की मांग और अधिक बढ़ेगी. सीसीएल में उच्च गुणवत्ता वाली कोकिंग कोल का उत्पादन हो रहा है.
पूरे देश में इसका डिमांड है. इसलिए पूरे कोल इंडिया में क्लीन कोल का उत्पादन बढ़ाया जायेगा. उन्होंने आउटसोर्सिंग पर कहा कि स्कील डेवलप्मेंट का जमाना है. इससे बेहतर करने की जरुरत है. यहां भी अच्छे कार्य करने वालों को अच्छा पैसा मिलेगा. आउटसोर्सिंग से नौकरी प्रभावित नहीं हुई है. उन्होंने सीसीएल में बहाली के मुद्दे पर कहा कि इसका निर्णय मुख्यालय द्वारा लिया जायेगा. इनके साथ सीएमडी गोपाल सिंह, डीपी आरएस माहापात्रा, डीटीओ एस चंद्रा, डीटीपीपी एके मिश्रा सहित कई वरीय अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें