रामगढ़ : गोला रोड स्थित बेसिक स्कूल में बुधवार को अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की अगुवाई में झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ व झारखंड अराजपत्रित शिक्षक संघ की संयुक्त बैठक हुई. अध्यक्षता मधु चौधरी ने की. बैठक में शिक्षकों के प्रोन्नति मामले में टालमटोल करनेवाले रवैये का विरोध किया गया.
साथ ही चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गयी. निर्णय लिया गया कि आठ दिसंबर को सिदो-कान्हू मैदान से समाहणायल तक दिन के तीन बजे से पदयात्रा, नौ को समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना, 10 को प्रखंड स्तरीय शिक्षक समागम का बहिष्कार, 15 को जिला स्तरीय शिक्षक समागम का बहिष्कार तथा 16 को विभागीय मंत्री, सचिव निदेशक स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग को ज्ञापन सौंपा जायेगा. बैठक में अशोक राज, विभूति महतो, दिलीप कुमार, कृष्णकांत सिंह, सुनील राम, मनोज कुमार, असदुल्लाह, संजय सिन्हा, चंद्रशेखर प्रसाद, सत्येंद्र प्रसाद, संजय किशोर पोद्दार, मनोज रंजन, पदीप रजक, शंकर ओहदार, उमेश महतो, परेश महतो, असगर अली, नईम अंसारी, मो हुसैन, किशोरी प्रसाद, कुलदीप महतो, देवनंदन ठाकुर, सहदेव राम, मदन, लखन राम, महेंद्र बेदिया, बुद्धदेव मुंडा, विनोद राम रविदास समेत अनेक शिक्षक मौजूद थे.