23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधी रात तक शाखा कर्मी कर रहे हैं काम, लोगों को आराम

कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल पेश कर रहा है लपंगा एसबीआइ भीड़ के बावजूद बैंक कार्यावधि में स्वच्छ पेयजल के साथ स्वच्छ कार्यप्रणाली चर्चा का विषय बना बैंक में वृद्धों व महिलाओं को लेन-देन में वरीयता दी जा रही है रात को बैंक क्लोज करने के पहले अंतिम बार फिर से पैसा डाला जा रहा है भुरकुंडा […]

कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल पेश कर रहा है लपंगा एसबीआइ
भीड़ के बावजूद बैंक कार्यावधि में स्वच्छ पेयजल के साथ स्वच्छ कार्यप्रणाली चर्चा का विषय बना
बैंक में वृद्धों व महिलाओं को लेन-देन में वरीयता दी जा रही है
रात को बैंक क्लोज करने के पहले अंतिम बार फिर से पैसा डाला जा रहा है
भुरकुंडा : णवत्ता की पहचान विषम परिस्थितियों में ही होती है. जब पूरा देश बैंकों में कतारबद्ध है, ऐसे समय में बैंककर्मियों को भी अपने कर्तव्यबोध का एहसास होना चाहिए. कर्तव्यनिष्ठा का ऐसा ही प्रमाण वर्तमान में एसबीआइ लपंगा ब्रांच के कर्मी प्रबंधक मनोज कुमार मिश्रा के नेतृत्व में दे रहे हैं. हर रोज इस ब्रांच के अधिकारी व कर्मी काम पूरा कर आधी रात को घर जाते हैं. इस दौरान शाखा से निकासी व जमा का काम किया जाता है. इतना ही नहीं, ऐसे समय में बैंक प्रबंधन ग्राहकों की सुविधाओं का भी पूरा ख्याल रख रहा है. भारी भीड़ के बावजूद बैंक कार्यावधि में स्वच्छ पेयजल के साथ स्वच्छ कार्यप्रणाली वर्तमान में क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. बैंक में वृद्धों व महिलाओं को पैसा लेन-देन में वरीयता दी जा रही है. जितने भी ग्राहक समयसीमा के अंदर बैंक में प्रवेश कर रहे हैं, उन्हें भुगतान के बाद ही बैंक बंद किया जा रहा है. एटीएम के तीनों मशीनों को चालू रखने के लिए दिनभर पैसा डाला जा रहा है.
रात को बैंक क्लोज करने के पहले अंतिम बार फिर से पैसा डाला जाता है, ताकि इस विषम परिस्थिति में दिन में काम करनेवाले लोग रात को पैसा निकाल सके. इसकी तुलना में भुरकुंडा में स्थित दूसरे बैंकों का एटीएम लगातार बंद रह रहा है. इस पर प्रबंधन कोई संज्ञान नहीं ले रहा है. बैंक मैनेजर मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि हमलोगों के लिए ही नहीं, पूरे
देश के बैंककर्मियों के लिए यह एक चुनौती भरा समय है. हमें देश सेवा की भावना से अपने कर्तव्य को निभाने की जरूरत है. श्री मिश्रा ने क्षेत्र के ग्राहकों से बैंकिंग कार्यों में संयम बरतने की अपील भी की है. इस कार्य में एकाउंटेंट कृष्ण कुमार सिंह, मनीष मोहन, राजेंद्र राणा, राकेश गिरि, सोनी करमाली, गार्ड राधेश्याम सिंह सहित संतोष, नटवर, शंकर लगे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें