रामगढ़ : मुर्रामकला के ग्रामीणों ने उपायुक्त को आवेदन दिया है. इसमें मुर्रामकला के राजादेव स्थल प्लॉट नंबर-259 भूमि पर गोविंद अग्रवाल व विद्युत विभाग द्वारा अतिक्रमण करने का आरोप लगाया गया है.
कहा गया है कि मुर्रामकला के राजा देव स्थल पर 22 मई को गोविंद अग्रवाल व विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा 11 केवीए बिजली का तार लगाया गया है. प्लॉट पर लगाये गये तीन वृक्ष बिना किसी ग्रामीणों की सहमति से काट दिया गया है. उक्त स्थल पर वर्षो से पूजा की जाती रही है.
यह एक धार्मिक स्थल है. जांच कर भूमि को अतिक्रमणमुक्त करने व कार्रवाई की मांग की गयी है. आवेदन में उप-मुखिया महेश महतो, ईश्वरनाथ महतो, अशेश्वर महतो, चिंतामणी पटेल, बीके कुशवाहा, तेजपाल महतो, रोहित महतो, जगदीश, संतोष निराला, रमेश कुमार आदि के हस्ताक्षर हैं.