चितरपुर (रामगढ़) : भोजन व पढ़ाई की मांग को लेकर चितरपुर प्रखंड के सुकरीगढ़ लारी स्थित आवासीय विकलांग विद्यालय के विद्यार्थियों ने भूख हड़ताल की. विद्यार्थियों ने बताया कि कई माह से यहां मेन्यू के आधार पर मध्याह्न भोजन नहीं दिया जा रहा है. पढ़ाई भी नहीं हो रही है.
उन्होंने प्रधानाध्यापक से भी शिक्षकों के समय पर स्कूल नहीं आने की शिकायत की थी. प्रधानाध्यापक ने उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया. इससे आक्रोशित विद्यार्थियों ने बुधवार को भूख हड़ताल कर प्रदर्शन किया. प्रधानाध्यापक शंकरलाल महथा के लिखित आश्वासन देने के आठ घंटे बाद विद्यार्थियों ने खाना खाया. उन्होंने कहा कि मेन्यू के आधार पर बच्चों को खाना दिया जायेगा.
19 लाख 27 हजार रुपये हुआ वापस : प्रधानाध्यापक ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा 19 लाख 27 हजार रुपये विद्यालय को दिया गया था, लेकिन वित्तीय वर्ष का ब्योरा नहीं देने के कारण यह राशि लौट गयी. राशि के अभाव में विद्यार्थियों को भोजन देने में परेशानी हो रही है. उन्होंने बताया कि शिक्षक मंटू प्रसाद वर्मा, भानुमति देवी, शंकर महतो, भुनेश्वर ने खाना मद में खर्च किये गये राशि का ब्योरा नहीं दिया है.