घाटोटांड़ : हाई पावर कमेटी की अनुशंसा को लागू कराने की मांग को लेकर असंगठित ठेका मजदूरों ने 10 फरवरी को सीसीएल हजारीबाग क्षेत्र का संपूर्ण कोयला परिवहन कार्य ठप करा दिया. सुबह से ही मजदूर झंडा बैनर लेकर सड़कों पर निकल गये.
जगह-जगह नाकेबंदी कर कोयला परिवहन कार्य को ठप करा दिया. झारखंड उत्खनन परियोजना के कांटा घर के समक्ष मजदूर जमा हुए और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. इसके बाद मजदूर धरना पर बैठ गये. आंदोलन में ठेकेदारी पे लोडर, ऑपरेटर, डंपर चालक, सह चालक सहित कोलियरी में काम करने वाले ठेका मजदूर शामिल हुए. मजदूरों का कहना है कि कोल इंडिया की हाई पावर कमेटी ने कोयला उद्योग में काम करनेवाले असंगठित ठेका मजदूरों का वेतनमान सहित उनकी कई सुविधाएं देने का निर्णय लिया है.
लेकिन सीसीएल हजारीबाग क्षेत्रीय प्रबंधन इसे लागू नहीं कर रहा है. प्रबंधन की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ यह आंदोलन किया जा रहा है. यह आंदोलन यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के बैनर तले किया जा रहा है. इस आंदोलन में यूसीडब्लूयू के क्षेत्रीय सचिव बालेश्वर महतो, राजेंद्र प्रसाद, रामविलास प्रसाद, डालचंद महतो, मोबिन अंसारी, जेपी सिंह, देवानंद महतो, मनोज महतो, किशुन साहू, प्रमोद साहू, विनोद महतो, रंजीत सिंह, दालेश्वर साव, नागेश्वर महतो, प्रमोद महतो, कजरू महतो, चौधरी महतो, जगलाल सिंह, रोहन लाल महतो, विनय कुमार, लालू प्रजापति, ध्रुव सिंह आदि शामिल थे.