27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस्थापितों और प्रभावितों के साथ प्रबंधन की वार्ता विफल

नहीं आये पावर ग्रिड के अधिकारी 21 जुलाई के समझौते को लागू करने की मांग पतरातू. कटिया बस्ती पंचायत भवन में स्थानीय विस्थापितों और प्रभावितों के साथ विद्युत प्रबंधन की बैठक वार्ता शुक्रवार को विफल हो गयी. बैठक वार्ता में पुलिस -प्रशासन के साथ जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे. पावर ग्रिड के अधिकारियों के नहीं पहुंचने […]

नहीं आये पावर ग्रिड के अधिकारी
21 जुलाई के समझौते को लागू करने की मांग
पतरातू. कटिया बस्ती पंचायत भवन में स्थानीय विस्थापितों और प्रभावितों के साथ विद्युत प्रबंधन की बैठक वार्ता शुक्रवार को विफल हो गयी. बैठक वार्ता में पुलिस -प्रशासन के साथ जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे. पावर ग्रिड के अधिकारियों के नहीं पहुंचने के कारण वार्ता विफल हो गयी. बैठक वार्ता में 21 जुलाई को सर्किट हाउस, पतरातू में संपन्न बैठक में लिये गये निर्णय को लागू करने की मांग विस्थापितों व प्रभावितों ने की.
विस्थापितों ने कहा कि विद्युत प्रबंधन ने आश्वासन दिया था कि विस्थापितों व प्रभावितों की मांगों को पूरा करने के बाद ही वहां काम शुरू होगा. मांगों को पूरा करने के पहले ही वहां पावर ग्रिड का निर्माण शुरू कर दिया गया है, जो गलत है. विस्थापितों ने समझौते में कटिया पावर ग्रिड में तकनीकी शिक्षा प्राप्त व तृतीय और चतुर्थ श्रेणी की नौकरी व ठेका कार्यों में विस्थापित प्रभावित परिवारों को प्राथमिकता की अनुशंसा करने, कटिया के जर्जर, तार, पोल व ट्रांसफारमर को बदलने की मांग की. बीपीएल परिवारों को नि:शुल्क बिजली सुविधा देने, स्थानीय काली मंदिर से शिव मंदिर तक पीसीसी पथ निर्माण करने, सीएसआर के तहत शिव मंदिर की बाउंडरी कराने, विकास कार्य करने, बूढ़ी जाहिर में खेल का मैदान व गादुलगढ़ा में शौचालय निर्माण कराने पर सहमति बनी थी.
जब तक इन मांगों पर कार्रवाई नहीं होगी, काम नहीं होने दिया जायेगा. बैठक में पावर ग्रिड अधिकारियों के साथ मसले पर पुन: वार्ता आयोजित कराने का निर्णय हुआ. बैठक में झारखंड ऊर्जा संरक्षण विभाग हजारीबाग के पदाधिकारी, महाप्रबंधक उमाशंकर राय, विद्युत कार्यपालक अभियंता, सुरेश शर्मा, कनीय अभियंता विजय कुमार, जेएसइबी के सहायक अभियंता एसबी चतुर्वेदी, सुनील कुमार, संजय कुमार, थाना प्रभारी पतरातू एके मिश्रा सहित जिप सदस्य डॉली देवी, मुखिया गुंजरी देवी, पंसस पार्वती देवी, उप मुखिया ललिता देवी, विस्थापित प्रतिनिधि भुनेश्वर महतो, किशोर महतो, कौलेश्वर महतो, नरेश महतो, टिकेश्वर कुमार, प्रेम सागर महतो, राजेश ठाकुर, राजकिशोर महतो, बालकिशुन महतो, भुनेश्वर सिंह, रामटहल महतो, सुमित कुमार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें