23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जांच कराने से कतरा रही है सरकार

बाबूलाल, सुबोधकांत व भुवनेश्वर मेहता ने किया सभा को संबोधित गोला/मगनपुर : गोला प्रखंड के बरियातू में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इसमें कई दल के नेता शामिल हुए. कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय व पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता मौजूद थे. इस दौरान मृतक दशरथ नायक व […]

बाबूलाल, सुबोधकांत व भुवनेश्वर मेहता ने किया सभा को संबोधित

गोला/मगनपुर : गोला प्रखंड के बरियातू में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इसमें कई दल के नेता शामिल हुए. कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय व पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता मौजूद थे. इस दौरान मृतक दशरथ नायक व फुतू महतो के चित्र पर लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया. इसके बाद यहां सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंगल सिंह ओहदार व संचालन महेंद्र पाठक ने किया. सभा को संबोधित करते हुए श्री मरांडी ने कहा कि सरकार गोलीकांड मामले की निष्पक्ष व न्यायिक जांच कराती, तो स्वतः मामले का खुलासा हो जाता. लेकिन सरकार अपनी करतूत को छिपाने को लेकर न्यायिक जांच कराने से कतरा रही है. प्रशासन की दोहरी नीति सामने आ रही है.

पुलिस ने गोली चलायी और पुलिस को ही जांच का जिम्मा दिया गया. अगर सरकार पीड़ितों को न्याय देना चाहती, तो जांच टीम में इन्हें नहीं रखती. उन्होंने कहा कि सीरु स्थित क्लासिक कोल कंस्ट्रक्शन द्वारा क्रेशर चलाया जा रहा था. जहां क्रेशर में विस्फोट होने से छह मजदूरों की मौत हुई थी. इस विस्फोट मामले के दोषी बबलू सिंह खुलेआम घूम रहा है. जबकि आइपीएल में आंदोलन कर रहे लोगों पर पुलिस झूठा मुकदमा दर्ज कर परिजनों को प्रताड़ित कर रही है. यहां सुशासन नहीं कुशासन का बोलबाला है. उन्होंने कहा कि झारखंड में जितने भी डैम का निर्माण हुआ है, सब बेकार पड़ा हुआ है. सिर्फ काॅरपोरेट घराने को ही लाभ मिल रहा है.

भैरवा जलाशय डैम का अस्तित्व खतरे में है. इसका डिजाइन गलत है. पहले वर्ष में डैम का पानी सीमा रेखा के ऊपर पहुंचा गया. सभा को राजेंद्र सिंह मुंडा, विजय जायसवाल, बटेश्वर मेहता, केडी सिंह, गोविंद बेदिया, मनोहर प्रसाद यादव, प्रफुल्ल लिंडा, सलेंद्र कुमार सहित कई ने संबोधित किया. मौके पर अरुण कुमार सिन्हा, रामविनय महतो, कमाल शहजादा, भवानी देवी, गणेश महतो, शिव कुमार महतो, ज्ञानी मुंडा, डेमन यादव, क्यूम खान, धनेश्वर महतो, बिनु कुमार महतो, रामभजन मुंडा, सुधीर कुमार मंगलेश सहित कई लोग मौजूद थे. उधर मृतक के परिजनों के लिए चंदा इकट्ठा किया गया.

सरकार से हमें भीख नहीं, न्याय चाहिए : भुवनेश्वर

पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि हमें सरकार से भिख नहीं, मृतकों के परिजनों व विस्थापितों का न्याय चाहिए. गोलीकांड के 18 दिन बीत जाने के बाद भी सरकार मामले की लिपापोती में लगी है. उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को 25-25 लाख व सरकारी नौकरी देना चाहिए था. लेकिन सरकार ने दो -दो लाख रुपये देने की घोषणा कर अपनी खामियां छिपा रही है.

परदे के पीछे छिपे चेहरे को करेंगे बेनकाब : सुबोधकांत

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि गोलीकांड मामले में परदे के पीछे छिपे चेहरे को बहुत जल्द बेनकाब किया जायेगा. इसके लिए पूरी तैयारी की जा रही है. एक फैक्टरी की आड़ में पुलिस गोली चलवा कर असहाय व निहत्थे लोगों को मरवा कर चैन से नहीं रह सकती है.

रघुवर सरकार शौचालय बनाने में लाखों खर्च कर रही है. लेकिन विस्थापितों को बसाने के लिए घर नहीं बना पा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार का यही रवैया रहा तो बहुत जल्द रघुवर सरकार धराशायी हो जायेगी. भाजपा के अच्छे दिन दूर – दूर तक दिखायी नहीं दे रहे हैं. अच्छे दिन में मजदूर व गरीबों को रोटी की जगह गोली खानी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि बरियातू चौक पर मृतकों की प्रतिमा लगा कर इसे शहादत चौक बनाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें