रामगढ़ : नगर परिषद रामगढ़ के तत्वावधान में शुक्रवार को स्वच्छ भारत मिशन अभियान खुले से शौच मुक्त करने को लेकर कुरूम, चाहा व चैनपुर में ग्रामीणों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया. इसमें नगर परिषद के स्वच्छता दूत राजू चतुर्वेदी मौजूद थे. मौके पर श्री चतुर्वेदी ने ग्रामीणों को खुले में शौच से होनेवाले परेशानियों के संबंध में जानकारी दी. ग्रामीणों से अपने-अपने घरों में शौचालय बनाने की अपील की. कहा कि सरकार सभी के घरों में शौचालय बनाना चाहती है.
जिनके घरों में शौचालय नहीं है वे इसके लिये तत्काल आवेदन कर सकते हैं. आवेदन जमा करने के साथ ही आवेदक के खाते में शौचालय निर्माण की राशि को भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. कागजी प्रक्रिया के बाद शौचालय निर्माण के लिए पहली किस्त की राशि लाभुकों के खाते में भेजी जायेगी. बताया कि तत्काल 70 ग्रामीणों के खाते में शौचालय निर्माण की पहली किस्त भेजी जायेगी. मौके पर मिशन सीटी मैनेजर मो शाहनबाज, बिरबल ठाकुर, सीओ फैजूर रहमान, महेश महतो, दुखहरण महतो, रिंकी कुमारी, नरेश महतो सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.