28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भैरवा जलाशय के आंदोलन को दबाने की है साजिश : भुवनेश्वर

रामगढ़ : गोला के टोनागातु में पुलिस गोली कांड में 91 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. इसमें से ज्यादातर नामजद ग्रामीण निर्दोष है. उक्त बातें पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने भाकपा जिला कार्यालय में रविवार को पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि यह सब एक सोची समझी साजिश के तहत भैरवी जलाशय […]

रामगढ़ : गोला के टोनागातु में पुलिस गोली कांड में 91 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. इसमें से ज्यादातर नामजद ग्रामीण निर्दोष है. उक्त बातें पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने भाकपा जिला कार्यालय में रविवार को पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि यह सब एक सोची समझी साजिश के तहत भैरवी जलाशय योजना के आंदोलन को समाप्त करने के लिए किया गया है.
लेकिन इससे यह आंदोलन दबने वाला नहीं है. इस लड़ाई को प्रदेश तक ले जाया जायेगा. उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार टोनागातु गोलीकांड मामले की लोपापोती में लगी हुई है. अगर इस मामले में सरकारी स्तर से कार्रवाई नहीं की गयी, तो कोर्ट में शिकायतवाद दर्ज करायेगी. उन्होंने कहा कि सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरोध में विपक्षी एकता की जरूरत बन गयी है. प्रदेश की वाम व तमाम विपक्षी दल एक मंच पर आकर सरकार के जन हित विरोधी कार्यो के सवाल पर संघर्ष करना होगा. उन्होंने कहा कि गोली कांड की घटना पदाधिकारी, पुलिस व मंत्री के द्वारा साजिश के तहत की गयी है.
कहा कि किसी भी आंदोलन में सबसे पहले लाठी, पानी का बौछार का प्रयोग होता है. लेकिन टोनागातु में पुलिस ने सीधा गोली चलायी है. इस मामले में रजरप्पा व गोला के थाना प्रभारी ने गोली चलवायी है. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक जांच से सच सामने नहीं आनेवाला है.
इसलिए भाकपा की मांग है कि इसे हाई कोर्ट के न्यायाधीश से मामले की जांच कराया जाये. साथ ही मृतक के आश्रितों को कम से कम 20-20 लाख रुपया मुआवजा व एक एक आश्रित को नौकरी दिया जाना चाहिए. मौके पर एआइवाइएफ के प्रदेश सचिव महेंद्र पाठक, भाकपा किसान सभा के राज्य सचिव मंगल सिंह ओहदार, जदयू के प्रदेश महासचिव बटेश्वर प्रसाद मेहता, मेवालाल प्रसाद, नेमन यादव, देवशरण गुप्ता, क्युम खान आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें