23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

22 से काला बिल्ला लगा कर करेंगे काम

उरीमारी : इनमोसा उरीमारी शाखा की बैठक रविवार को उरीमारी स्थित पोटंगा सीसीएल एसी कैंटीन में रामराज सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पांच सूत्री मांगों पर विचार-विमर्श किया गया. आंदोलन की रूपरेखा को अमलीजामा पहनाने का निर्णय लिया गया. इसके तहत 22-28 अगस्त तक काला बिल्ला लगा कर कार्य करने, 29 अगस्त से […]

उरीमारी : इनमोसा उरीमारी शाखा की बैठक रविवार को उरीमारी स्थित पोटंगा सीसीएल एसी कैंटीन में रामराज सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पांच सूत्री मांगों पर विचार-विमर्श किया गया. आंदोलन की रूपरेखा को अमलीजामा पहनाने का निर्णय लिया गया. इसके तहत 22-28 अगस्त तक काला बिल्ला लगा कर कार्य करने, 29 अगस्त से एक सितंबर तक भूख हड़ताल करने, प्रबंधन द्वारा मांगे नहीं माने जाने की सूरत में 10 सितंबर से सामूहिक अवकाश पर जाने का निर्णय हुआ. कहा गया कि इनमोसा परियोजना के उत्पादन में अपनी अहम भूमिका निभाते आयी है.

लेकिन प्रबंधन इनमोसा के मांगों के प्रति गंभीरता नहीं दिखाती है. बैठक में अमित कुमार राय, रमेश कुमार सिंह, गणेश राम, सुधीर कुमार सिंह, एसपी सिंह, श्रवण कुमार, रितेश कुमार पाल, असीत कुमार प्रधान, राकेश, कुलदीप कुमार, एनके गुप्ता, रंजीत कुमार मिश्रा, उपेंद्र कुमार, महेश प्रसाद मेहता, शशिकांत उपाध्याय, चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, रविशंकर सिंह, संदीप सिंह व अन्य उपस्थित थे. प्रमुख मांगों में एनसीडब्ल्यूए नवां का ओटी एरियर अविलंब भुगतान करने, सभी कमेटियों में इनमोसा की भागीदारी सुनिश्चित करने, खान पर्यवेक्षक जिन्हें क्वार्टर आवंटित नहीं है, उन्हें क्वार्टर आवंटित करने, माइंस रूल के तहत पोटंगा वर्कशॉप में शौचालय की व्यवस्था करने, खनन पर्यवेक्षकों की संख्या बढ़ाने, ओवरमैन व माइनिंग सरदार की पदोन्नति अविलंब करने, डीजीएमएस सरकुलर के अनुसार बेंच, हॉल रोड, डंपिंग, लाइडिंग, एचइएमएम का मेंटेनेंस, प्राथमिक उपचार केंद्र, फायर फाइटिंग की व्यवस्था की मांग शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें