Advertisement
23 को बरकाकाना में कन्वेंशन
दो सितंबर की हड़ताल को लेकर मजदूर संगठनों ने बनायी रणनीति उरीमारी : बरका-सयाल क्षेत्रिय संयुक्त श्रमिक संगठनों की बैठक सयाल के कैंटिन घर में शुक्रवार को विंध्याचल बेदिया की अध्यक्षता व अर्जुन सिंह के संचालन में हुई. बैठक में दो सितंबर के देशव्यापी औद्योगिक हड़ताल की सफलता पर चर्चा की गयी. वक्ताओं ने कहा […]
दो सितंबर की हड़ताल को लेकर मजदूर संगठनों ने बनायी रणनीति
उरीमारी : बरका-सयाल क्षेत्रिय संयुक्त श्रमिक संगठनों की बैठक सयाल के कैंटिन घर में शुक्रवार को विंध्याचल बेदिया की अध्यक्षता व अर्जुन सिंह के संचालन में हुई. बैठक में दो सितंबर के देशव्यापी औद्योगिक हड़ताल की सफलता पर चर्चा की गयी.
वक्ताओं ने कहा कि इस हड़ताल को एकजुट होकर मजबूती से सफल बना कर मोदी सरकार को मजदूरों की ताकत का एहसास कराया जायेगा.
बैठक में 23 अगस्त को बरकाकाना के सामुदायिक भवन व 24 अगस्त को सयाल के कैंटिन घर में हड़ताल की सफलता को लेकर कन्वेंशन का आयोजन किया गया है. बैठक में निर्णय लिया गया कि जेसीएमयू, आरसीएमएस डी, सीसीएल सीकेएस, विभिन्न विस्थापित मोरचा, ट्रांसपोर्ट यूनियन व ठेका मजदूर के प्रतिनिधियों को भी कन्वेंशन में आमंत्रित किया जायेगा. ताकि हड़ताल को मुकम्मल किया जा सके. बैठक में यूसीडब्ल्युयू, आरसीएमएस, एनसीओइए, एजेएसएस, जनता मजदूर संघ, कोफिमयू, बीसीकेयू के प्रतिनिधि शामिल हुये.
उदय बने संयोजक
उदय कुमार सिंह को बरका-सयाल क्षेत्रिय श्रमिक संगठन का पुन: संयोजक चुना गया. बैठक में पीडी सिंह, अशोक शर्मा, सतीश सिन्हा, बासुदेव साव, अर्जुन सिंह, बलराम सिंह, देवेंद्र सिंह, रामनरेश सिंह,जेपीएन सिन्हा, गुरुदयाल ठाकुर, अशोक गुप्ता, संजय मिश्रा, मंजीत रंजन, असगर अंसारी, सदानंद सिंह समेत कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement