Advertisement
चोरी रोकने में भुरकुंडा पुलिस नाकाम, आक्रोश
24 घंटे के अंदर आधा दर्जन दुकानों में चोरी, बीएसएनएल का केबुल भी काटा, संचार व्यवस्था ठप, लगातार चोरी से खौफजदा हैं लोग, दिन के उजाले में देखते बनता है पुलिस का रौब, रात को नहीं दिखती है गश्ती गाड़ी. भुरकुंडा. भुरकुंडा थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटना चरम पर है. रविवार की […]
24 घंटे के अंदर आधा दर्जन दुकानों में चोरी, बीएसएनएल का केबुल भी काटा, संचार व्यवस्था ठप, लगातार चोरी से खौफजदा हैं लोग, दिन के उजाले में देखते बनता है पुलिस का रौब, रात को नहीं दिखती है गश्ती गाड़ी.
भुरकुंडा. भुरकुंडा थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटना चरम पर है. रविवार की रात थाना के नाक के सीध में तीन दुकानों में चोरों ने हाथ साफ किया. इसमें ज्योति ज्वेलर्स, बांसगढ़ा के पास पान दुकान व पास के ही एक टायर दुकान से चोर हजारों की संपत्ति चुरा ले गये.
सभी दुकानों में ताला तोड़ कर चोरी की गयी. वहीं सौंदा डी में बीएसएनएल एक्सचेंज के पास लगभग 40 हजार रुपये मूल्य का केबुल काट लिया. शनिवार की रात भी चोरों ने तांडव मचाया था. भुरकुंडा बाजार में चार दुकानों को अपना निशाना बनाया. इसमें मेन रोड जनता टॉकिज के समीप हरिओम मोबाइल से 60 हजार व मोहन ड्रेसेस से भी हजारों की संपत्ति चोरी की है. जबकि बाजार में ही हसन ड्रेसेस व किराना राजेश स्टोर में चोरी का प्रयास किया. हाल के दिनों में भुरकुंडा थाना क्षेत्र में चोरी की घटना चरम पर है. महज तीन दिन पूर्व सौंदा डी के केश्वर राम के घर से चार लाख के जेवर की चोरी हुई थी.
इससे पूर्व सेंट्रल सौंदा से डेढ़ लाख की चोरी चर्चा में रही. जबकि सयाल क्षेत्र में तो हर दूसरे-तीसरे दिन चोर घरों व दुकानों को निशाना बना रहे हैं. चोरी के किसी भी मामले का पुलिस अब तक उदभेदन नहीं कर सकी है. जबकि सारी चोरी की घटनाएं एक ही तरीके से अंजाम दी जा रही है. साफ है कि यह किसी एक ही गैंग का काम है. लोगों का कहना है कि पुलिस थोड़ी सी भी सक्रियता दिखायेगी तो चोर गिरोह आसानी से हाथ आ जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement