22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

रामगढ़ : केंद्रीय विद्यालय रामगढ़ में चल रहे तीन दिवसीय छात्राओं के खेलकूद प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ. संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में 28 केंद्रीय विद्यालयों के 140 छात्राओं ने भाग लिया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि पंजाब रेजिमेंटल सेंटर के कर्नल मनूमिंद्र शिवच थे. कर्नल शिवच ने सफल प्रतिभागियों को शुभकामना दी तथा कहा […]

रामगढ़ : केंद्रीय विद्यालय रामगढ़ में चल रहे तीन दिवसीय छात्राओं के खेलकूद प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ. संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में 28 केंद्रीय विद्यालयों के 140 छात्राओं ने भाग लिया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि पंजाब रेजिमेंटल सेंटर के कर्नल मनूमिंद्र शिवच थे.
कर्नल शिवच ने सफल प्रतिभागियों को शुभकामना दी तथा कहा कि वे आगे भी सफल हों. आज भाग लेने वाले खिलाड़ियों ने मार्चपास्ट कर ध्वज व मुख्य अतिथि को सलामी दी. साथ ही ध्वज को उतारा गया. इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों को दिल्ली में आयोजित होने वाले केंद्रीय विद्यालय संगठन की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा.
विभिन्न प्रतियोगिताओं में लगभग 31 छात्राओं का चयन किया गया जो राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी. तीन दिवसीय संभाग स्तरीय प्रतियोगिता का संचालन विनोद कुमार मिश्रा ने किया. विनोद कुमार मिश्रा ने ही धन्यवाद ज्ञापन किया. राष्ट्रगान के साथ तीन दिवसीय संभाग स्तरीय प्रतियोगिता का समापन हुआ. आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सराहनीय योगदान दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें