106 परिवारों को किया गया है चिह्नित
रामगढ़ : जिला समाहरणालय रामगढ़ में 14 जुलाई को भैरवी जलाशय पुनर्वास को लेकर डीसी बी राजेश्वरी की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त राजेश्वरी ने कहा कि नवाडीह सरना के चिह्नित 56 परिवार को बरसात को देखते हुए पुनर्वास करना जरूरी है.
उन्होंने चिह्नित परिवार से अपील की कि वे पुनर्वास के लिए आवंटित सरकारी जमीन पर परिवारों को जल्द से जल्द सिफ्ट करें. उन्होंने बताया कि चिह्नित विस्थापित परिवारों को मुआवजा दिया जा चुका है अथवा बाकी लोगों का मुआवजा राशि कोषागार में जमा है. उन्होंने बताया कि इसमें 106 परिवारों को चिह्नित किया गया है. लेकिन 56 परिवार को तत्काल वहां से हटना आवश्यक है.
इस दौरान भैरवी जलाशय पुनर्वास के कार्य पर उपायुक्त ने असंतोष जताया. मौके पर एसडीओ किरण कुमारी पासी, एसी सुनील कुमार सिंह, सीओ गोला कामिनी कौशल, बीडीओ पवन कुमार महतो, डीपीआरओ माकिरण मुंडा, प्रधान सहायक रंजन शर्मा आदि मौजूद थे.