रामगढ़ : बिजुलिया स्थित चेंबर भवन में चैंबर ऑफ कॉमर्स रामगढ़ के तत्वावधान में 23 जनवरी को (माता रानी इंडेन गोलारोड) द्वारा गैस कनेक्शन शिविर का आयोजन किया गया.
शिविर में चेंबर अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद, सचिव विष्णु पोद्दार, प्रदीप सिंह, आनंद अग्रवाल, मनजी सिंह, अनूप कुमार, ओमप्रकाश चौधरी, संजीव, अमित कुमार सिन्हा, डीलर अनिता देवी, देवनंदन दास आदि उपस्थित थे. इस दौरान 45 लोगों ने इंडेन गैस कनेक्शन के लिए आवेदन जमा किया. इसमें 38 लोगों को मौके पर ही कनेक्शन दिये गये.