छावनी परिषद कार्यालय पहुंच कर महिलाओं ने अपनी शिकायतों को रखा
रामगढ़ : वार्ड नंबर तीन के दुसाध मुहल्ला में घर में नाली का पानी घुसने से परेशान महिलाएं मंगलवार को छावनी परिषद कार्यालय पहुंच कर अपनी शिकायतों को रखा. साथ ही महिलाओं ने परिषद के सीइओ को एक लिखित आवेदन देकर कहा है कि बरसात में नाली जाम होने की वजह से सौदागर मुहल्ला व दुसाध मुहल्ला में नाली का पानी ओवर फ्लो कर घरों में घुस रहा है.
इस परेशानी से निजात दिलाने की मांग महिलाओं ने की. आवेदन पर वीणा देवी, सुषमा देवी, हुलासो देवी, सुनीता देवी, मुन्नी देवी, जयमनी देवी, कविता देवी, मन्ना देवी, सरस्वती देवी, खेदनी देवी,ललिता देवी समेत अनेक लोगों के हस्ताक्षर है़